बेटी की शादी में कटान को बता दिया मिनी कमेला

बेटी की शादी में कटान को बता दिया मिनी कमेला
Share

बेटी की शादी में कटान को बता दिया मिनी कमेला,

मेरठ की लिसाडीगेट पुलिस अजब है और उसके कारनामे भी गजब हैं। लिसाड़गेट पुलिस का एक ऐसा ही कारनामा शनिवार की रात सामने आया, जिसमें एक बेटी की शादी में मेहमानों के भोजन के लिए काटी गयी भैंस को मिनी कमेला बता दिया। शादी की बेटी में मेहमानों के लिए मीट का इंतजाम करने के लिए किया गया पशु कटान लिसाड़ीगेट पुलिस की नजरों में अवैध मिनी कमेला हो गया। शादी में किए गए पशु कटान को लिखा पढी में मिनी कमेला बता दिया गया। इतना ही नहीं बेटी की शादी में रंग में भंग डालते हुए तीन लोगों की मौके से गिरफ्तारी भी दिखा दी गयी। लिसाड़ीगेट पुलिस की इस कार्रवाई की शादी में आए तमाम लोग निंदा करते देखे गए।
लिसाड़ीगेट के बुनकर नगर इलाके में शनिवार को लाला नाम के शख्स की बेटी की शादी थी। इस शादी में मेहमानों के लिए नॉनवेज का इंतजाम करने के लिए एक भैंस का कटान किया गया था। कटान की सूचना पर लिसाडीगेट पुलिस मौके पर जा पहुंची और कटी हुई भैंस के साथ तीन लोगों सुहेल, अनस व आरिफ को गिरफ्तार कर लिया। लोगों ने जानकारी दी कि ये तीनों ही केवल कटान के लिए मजदूरी करने आए थे। लेकिन मौके पर पहुंची लिसाडीगेट पुलिस ने इन्हें धर लिया और अवैध मिनी कमेला संचालित करने के आरोप में गिरफ्तारी दिखा कर जेल भेज दिया। हालांकि इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट जितेन्द्र सिंह का कहना है कि कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बुनकरनगर गली नंबर छह मै मीनी कमेला चलाया जा रहा है। पुलिस ने छापा मारकर वहां से कटी हुई भैंस के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस को देख वहां भगदड मच गयी। पुलिस ने मौके से तीन लोगो अनस पुत्र गुलफाम निवासी श्यामनगर, आरिफ पुत्र हनीफ, सुऐब पुत्र इकबाल निवासी ऊचा शददीकनगर को चार कुंतल मीट के साथ पकडा है। पुलिस का कहना है कि खुले मै कटान किया जा रहा था। क्षेत्रवासियों का कहना है कि शादी के लिए भैंस काटी गयी थी। क्षेत्रवासियो का कहना था कि पुलिस परेशान कर रही है। गली में ही कटान किया गया था। अगर कटान होता तो वह गुपचुप करते अब पुलिस शादी के लिए भी भैंस कटान पर पाबंदी लगाई जा रही है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *