गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी में विज्ञापन चलाकर सट्टे को दिया जा रहा बढ़ावा, रिहायशी सोसायटियों में सट्टे के विज्ञापन पर लोगों ने जताई आपत्ति
गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में एक निजी कम्पनी विज्ञापन के नाम पर लोगों को सट्टेबाजी के लिये प्रेरित कर रही है। सोसायटी में लगी लिफ्ट के अंदर लगे एलईडी और बोर्ड पर सट्टे के इन विज्ञापनों पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई है। इस मामले में मुख्यमंत्री पोर्टल पर और X पर भी शिकायत दर्ज की गई है। बता दें कि बिलियन ब्रॉडकास्टर कम्पनी को गुलमोहर आरडब्लूए ने सोसायटी में लगी सभी 31 लैपटॉप एलईडी और लिफ्टों के अंदर पोस्टर लगाकर विज्ञापन करने की अनुमति दी थी। बताया जा रहा है कि कम्पनी इस एवज में आरडब्लूए को एक निश्चित शुल्क भी अदा करती है। कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन अब आईपीएल के सीजन शुरू होते ही कम्पनी ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया और इन एलईडी पर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के लिए विज्ञापन चलाये जा रहे हैं। इन विज्ञापनों पर आपत्ति जताते हुए आरडब्लूए की पूर्व अध्यक्षा रश्मि चौधरी व महासचिव आरके गर्ग ने कहा है कि इस प्रकार के विज्ञापन रिहायशी सोसायटियों में नहीं चलाये जाने चाहिए इससे लोगों में सट्टे की लत लग सकती है। उन्होंने कहा कि बच्चों के दिमाग पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा। विज्ञापन देखकर पढ़ाई करने वाला बच्चा सट्टे की ओर आकर्षित हो सकता है। उन्होंने कहा कि एकतरफ प्रशासन सट्टेबाजों पर नकेल कसने के काम करता है वहीं इस प्रकार सट्टे को प्रमोट करने वाले लोगों को खुली छूट देना सही नहीं है। वहीं गौरव बंसल ने मुख्यमंत्री पोर्टल और x पर इसकी शिकायत करते हुए लिखा है कि आरडब्लूए ने कम्पनी से रुपये लेकर सट्टे के विज्ञापन चलवा रखे हैं। शिकायतकर्ता ने रिहायशी सोससायटी में सट्टे के विज्ञापन चलाने वाले लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सट्टे के विज्ञापन हटवाने की मांग की है। गौरव बंसल ने बताया सोसाइटी के मैनेजर राहुल त्यागी से जब अनुबंध की कॉपी मांगी गई तो उन्होंने साफ इंकार करते हुए कमेटी से बात करने के लिए कह दिया।
बहार वाली घर वाली फंस गया बेचारा