भागवत कथा 5 से 11 मार्च तक

भागवत कथा 5 से 11 मार्च तक
Share

भागवत कथा 5 से 11 मार्च तक,

श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दिनांक 5 मार्च 2025 से 11 मार्च 2025 तक साय: 4:00 बजे से प्रभु इच्छा तक अन्नपूर्णा मंदिर अन्नक्षेत्र मंदिर मार्ग वेस्टर्न रोड मेरठ कैंट पर आयोजित होने जा रही है जिस संबंध में कलश यात्रा 5 मार्च 2025 को सुबह 10:00 बजे हनुमान चौक से प्रारंभ होकर सदर बाजार होते हुए अन्नपूर्णा मंदिर कथा स्थल पर संपन्न होगी कथा वाचक कथा प्रवक्ता पंडित श्री उद्धव कौदंड जी भगवत कथा व्यास वृंदावन वाले के श्रीमुख से महामंडलेश्वर श्री अनिल कौदंड जी महाराज के सांध्य में संपन्न होगी इसके मुख्य यजमान प्रमोद कुमार एडवोकेट व श्रीमती रेखा गर्ग व आर्किटेक्ट शिवम् मित्तल व श्रीमती समृधि मित्तल होंगे।  इस संबंध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन मंगलवारको अन्नपूर्णा मंदिर अन्नक्षेत्र काली पल्टन मार्ग पर दोपहर 3:00 बजे  किया गया। इसमें सभी जानकारी दी गयीं । इस कार्य में सबसे बड़ा सहयोग  प्रमोद कुमार एडवोकेट व निशांत गर्ग व दीपांशु गर्ग एडवोकेट्स का मिल रहा है, जिनकी वजह से यह भव्य आयोजन होने जा रहा है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *