विरोध प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को ज्ञापन, गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग
मेरठ/ भाकियू इंडिया पंजाब के आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में उतर आयी है। शनिवार को एक बड़ा विरोध प्रदर्शन कर भाकियू इंडिया ने राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में पंजाब के गिरफ्तार किए गए किसानों की रिहाई की मांग की है।
भारतीय किसान यूनियन इंडिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तितौरिया के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति प्रेषित ज्ञापन में कहा गया कि लगभग एक वर्ष से अधिक समय से पंजाब राज्य में शांतिपूर्वक धरनारत निहत्थे किसानों पर पंजाब सरकार द्वारा बर्बरता पूर्वक जबरन उठाकर गिरफ्तार कर केन्द्र व पंजाब सरकार द्वारा संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों का हनन किया है। यह कदम सरकार द्वारा ऐसे समय पर उठाया गया जब अभी किसान संगठनों और केन्द्र सरकार में वार्ता का दौर चल रहा है। ऐसे में पंजाब सरकार द्वारा जबरदस्ती किसान संगठनों के आंदोलन को जबरदस्ती कुचलने का कार्य किया जाना मौलिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार द्वारा किसानों की मांगों को मान लिया जाये तो क्यों किसानों को अपना घर छोड़ कर धरने पर बैठना पड़े और क्यों एक 75 वर्ष के बुर्जुग जगजीत सिंह डल्लेवाल को इतना समय आमरण अनशन पर बैठना पड़ा। यदि सरकार किसानों की फसलों का सही भुगतान व गन्ने मिलों से गन्ने का सही समय पर बकाया भुगतान मिल जाये तो किसान को आत्म हत्या के लिए मजबूर न हो ना पड़े। यदि किसान सेवा समिति से बीज व खाद लेता है तो समय पर पैसा न दिये जाने पर किसान से ब्याज वसूला जाता है जबकि मिलों पर किसानों का करोड़ों बकाया होने के बावजूद किसानों के पैसो पर कोई ब्याज नहीं दिया जाता है। सरकार की यह दोहरी नीति क्यों है। भारतीय किसान यूनियन इंडिया ने तुरंत केन्द्र व राज्य की निरकुंश और तानाशाही सरकारों को आंदोलनरत किसानों का इतने वर्ष बाद भी मामला नहीं सुलझाने पर बरखास्त करने के साथ ही गिरफ्तार किये गये सभी किसानों व नेताओं को रिहा करने की मांग की। इस सम्बन्ध में शीघ्र ही भारतीय किसान यूनियन इंडिया का एक प्रतिनिधिमंडल पंजाब में गिरफ्तार किसान नेताअों से मिलेगा।
ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तितौरिया, धर्मेन्द्र गुर्जर, देव नागर, अंकुर चपराणा, राहुल गुर्जर, सरदार अमनदीप सिंह, दीपांशु तितौरिया, संजीव गुप्ता, आदेश गुर्जर, हाजी इमरान त्यागी, ओमकार यादव, सुदर्शन एडवोकेट, कुलदीप गुप्ता, नासीर खां, विनोद गुर्जर, मनीष खारी, पंकज राणा, विशाल, वंश, बाबू खां आदि मुख्य रुप से शामिल रहे।
पंजाब के किसानों के समर्थन में भाकियू इंडिया

Leave a Comment