सरधना के मोहल्ला किला खेवान में भारतीय किसान यूनियन किसान सभा का संगठन विस्तार किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी निखिल राव ने की
MEERUT/ नगर अध्यक्ष एहसान मेंबर के संयोजन मे सरधना के मोहल्ला किला खेवान में भारतीय किसान यूनियन किसान सभा का संगठन विस्तार किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी निखिल राव ने की। इस मौके पर खलील को मोहल्ला जोगियान अध्यक्ष तफाक अंसारी को नगर उपाध्यक्ष सरधना, नसीम को मोहल्ला धर्मपुरा अध्यक्ष साबिर को मोहल्ला किला खेवान और सरफराज को मोहल्ला किला खेवान महासचिव पद से मनोनित किया। जिला अध्यक्ष चौधरी निखिल राव ने कहा कि सरकार किसान मजदूरों की बात तो करती हÑै, लेकिन उनकी समस्याओं के समाधान के बारे में नहीं सोचती। आजादी के 75 वर्षो के बाद भी किसान मजदूरों के साथ गुलामों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। सरकार किसान और मजदूरों की आय दुगनी करने की बात करती है लेकिन बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी की मार निरन्तर महामारी की तरह किसानो और मजदूरों को मारने का काम कर रही है अब किसानो और मजदूरों को जगना होगा और सरकारों के खिलाफ आन्दोलन का बिगुल बजाना होगा संघठन विस्तार में हमारे साथ ब्लॉक अध्यक्ष सरधना अकरम कुरैशी, सरोज मलिक, गुलजार, नदीम कुरेशी व अन्य संगठन साथी मौजूद रहे। !!
मुसलमान ही सड़क पर नमाज..पोस्टर पर एफआईआर