श्री बालाजी जन्मोत्सव पर विशाल भंडारे का आयोजन, इस दौरान मुख्य रूप से दीपक चौहान अमित वाल्मीकि अर्जुन करोतीया राजकुमार प्रवीण कुमार रिशिपाल डॉ प्रवीण नीरज टाक राकेश विकास बिडला सतेद्र आदि मोजूद थे

मेरठ। शहर बड़े भाजपा नेता संजीव मंगवाना ने भगवान श्री बालाजी जन्मोत्सव पर शिव सेवा समिति के तत्वाधान में विशाल भंडारे का आयोजन किया। गया शिव सेवा समिति का भंडारा में भारी संख्या में लोग जुटे। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्रीमती अनीता पिवाल ने भंडारे का शुभारंभ किया शिव सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल पिवाल व भाजपा नेता संजीव मंगवाना ने कार्यक्रम संयोजक राकेश ठेकेदार रमेश बाबा मुकेश बिरला सोनू वाल्मीकि योगेश पूर्व पार्षद ज्योति वाल्मीकि का पटका पहना कर स्वागत किया कार्यक्रम संयोजक राकेश ठेकेदार ने बताया कि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है आगामी वर्षों में भी निरंतर भंडारा चलता रहेगा इस दौरान मुख्य रूप से दीपक चौहान अमित वाल्मीकि अर्जुन करोतीया राजकुमार प्रवीण कुमार रिशिपाल डॉ प्रवीण नीरज टाक राकेश विकास बिडला सतेद आदि मौजूद रहे।
बच्चे के पिता नहीं मां की बात हो!