ब्राह्मण समाज का इंडिया को समर्थन, ब्राह्मण समाज ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी का समर्थन कर भाजपा के रणनीतिकारों व प्रत्याशी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। पहले ठाकुरऔर अब ब्राह्मणों की भाजपा से नाराजगी वेस्ट यूपी के चुनाव में बड़ा गुल भी खिला सकती है। शायद यही वजह है कि डेमेज कंट्रोल के लिए बार-बार सीएम योगी को मेरठ आना पड़ा रहा है। इसको लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी तंज कस चुके हैं। वहीं दूरी ओर मेरठ के मिलेनियम पब्लिक स्कूल बागपत रोड पर ब्राह्मण समाज की बैठक का आयोजन पंडित अमित शर्मा और पंडि़त अंकित शर्मा के नेतृत्व में किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंडित वेद प्रकाश शर्मा ने की तथा संचालक पंडित तरुण शर्मा ने किया। अखिल ब्राह्मण भारतवर्ष महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ घनश्याम शर्मा ने मेरठ हापुर लोकसभा गठबंधन के प्रत्याशी सुनीता वर्मा व पूर्व विधायक योगेश वर्मा को अपना समर्थन पत्र दिया। और बैठक में सभी ब्राह्मण भाइयों ने आगामी 26 अप्रैल को सुनीता वर्मा के पक्ष में वोटिंग करने की अपील की। बैठक में पंडित सतेश्वर शर्मा, श्रीमती सरोज शर्मा, प्रशांत कौशिक, अनुज कौशिक, मोहित शर्मा, रोहित शर्मा, मयंक, अमरीश गिरी, ब्राह्मण समाज की प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर अमित शर्मा की यदि बात की जाए तो ब्राह्मणों में वह बड़ा चेहरा माने जाते हैं। पिछले दिनों ने उन्होंने बसपा से इस्तीफा दे कर पूर्व सीएम मायावती को बड़ा झटका दिया। सपा नेता अखिलेश यादव ने उन्हें संगठन में शामिल किया और अब उन्होंने मतदान से एक पहले ब्राह्मण समाज का इंडिया गठबंधन के पाले में लाकर भाजपा काे झटका दे दिया है। शहर के तमाम इलाकों में जहां ब्राह्मणों का बर्चस्व हैं बहां अमित शर्मा का अच्छा खासा असर है। वहीं दूसरी अंकित शर्मा का नाम केवल ब्राह्मण ही नहीं बल्कि वेस्ट यूपी में किसी परिचय का मोहताज नहीं। ब्राह्मणों के युवा चेहरा अंकित शर्मा जो भी अपील करते हैं वो दूर तक जाती है। उसका खासा असर भी नजर आता है। वहीं दुूसरी ओर इस मौके पर तमाम दलों से जुड़े बड़े ब्राह्मण नेता भी मौजूद रहे।