भीड़ ने किया जानलेवा हमला

भीड़ ने किया जानलेवा हमला
Share

भीड़ ने किया जानलेवा हमला, नई दिल्ली। तीन साल की बेटी परिवार के कई सदस्यों  की हत्या और गैंग रेप घटना की पीड़ित इंसाफ के लिए लड़ रही गुजरात के बडोदरा की बिलकिस बानों के रिश्तेदारों पर भीड़ ने हमला कर दिया. आरोप है कि उनकी मॉव लिचिंग का प्रयास किया. होद जिले के लिमखेड़ा कस्बे के एक बाजार में बीते रविवार को कथित रूप से भीड़ के हमले में बिलकीस बानो के एक रिश्तेदार और उनके बेटे घायल हो गए थे. ये सभी एक अस्पताल में भर्ती हैं. गुजरात दंगों के दौरान ​बिलकीस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था और उनके परिवार के कई सदस्यों की हत्या भी कर दी गई थी. इनमें उनकी तीन साल की मासूम बेटी भी शामिल है. एक अंग्रेजी दैनिक की रिपोर्ट की मानें तो  रंधीकपुर के रहने वाले अजीत गांची ने कहा कि वह और आसिफ बकरी बेचने के लिए लिमखेड़ा बाजार पहुंचे थे, तभी उमेश नाम के एक व्यक्ति ने उनसे प्रवेश शुल्क मांगा. उन्होंने कहा, ‘मैंने उसे 500 रुपये दिए लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे. इससे कुछ बहस हुई और उन्होंने मुझसे मेरे पैतृक शहर के बारे में पूछा.’ उन्होंने आगे कहा, ‘जब मैंने उन्हें बताया कि मैं रंधीकपुर से हूं, तो उमेश ने मुझे यह कहते हुए गाली देना शुरू कर दिया कि मैं बिलकीस बानो के परिवार से हूं. जल्द ही, उन्होंने और कुछ अन्य लोगों ने मिलकर मेरे और मेरे बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी.’ अजीत घांची का पैर टूट गया है, जबकि आसिफ के सिर में चोट आई है. , रंधीकपुर पुलिस थाने के अधिकारियों ने कथित तौर पर पिता और पुत्र से कहा कि उन्हें शिकायत दर्ज कराने के लिए लिमखेड़ा पुलिस से संपर्क करना होगा. बिलकीस का रिश्तेदार होने की वजह से हमला होने की बात से इनकार करते हुए दाहोद के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पैसे के विवाद के कारण दोनों के साथ मारपीट की गई. उन्होंने कहा, ‘वे बिलकीस के रिश्तेदार हैं, लेकिन विवाद का इससे कोई संबंध नहीं है. वे उनके रिश्तेदार हैं या बिलकीस के कानूनी मामले के कारण, उन पर हमला नहीं किया गया. हम हमले में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं.’ मालूम हो कि 11 लोगों ने 3 मार्च 2002 को अहमदाबाद के पास एक गांव में 19 वर्षीय बिलकीस बानो के साथ गैंगरेप किया था. उस समय वह गर्भवती थीं और तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे. हिंसा में उसके परिवार के 7 सदस्य भी मारे गए थे, जिसमें उसकी तीन साल की बेटी भी शामिल थी.

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *