शिव महा पुराण के लिए भूमि पूजन,
मेरठ। शताब्दी नगर में प्रस्तावित शिव महापुराण कथा के लिए सोमवार को भूमि पूजन की तैयारी की गयी। हालांकि भूमि पूजन 4 दिसंबर को होगा। श्री केदारेश्वर सेवा समिति मेरठ के तत्वाधान में विश्व विख्यात कथा वाचक श्री पंडित प्रदीप मिश्रा जी के श्रीमुख से श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन शताब्दी नगर में अध्ययन स्कूल के पास वाले मैदान में 15 से 21 दिसंबर तक किया जाएगा। जिसके लिए बुधवार 4 दिसंबर को प्रातः 10.00 बजे भूमि पूजन जा कार्यक्रम वैदिक मंत्रीचरण के साथ किया जाएगा आज समिति के सदस्यों द्वारा कथा स्थल का निरक्षण कर भूमि को समतल करने का कार्य किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष के. के. गुप्ता महामंत्री आशीष बंसल कोषाध्यक्ष ऋषि अग्रवाल संरक्षक जय प्रकाश अग्रवाल बिल्डर व उनके पुत्र अमन अग्रवाल के अलावासंदीप गोयल समिति के सदस्य प्रवर शर्मा आशीष प्रताप सिंह अंकित गुप्ता मनु अमन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। अमन अग्रवाल ने बताया कि यह मेरठ व आसपास के भक्तों के लिए बेहद गौरव का विषय है कि प्रदीप अग्रवाल के श्रीमुख से शिव महापुराण की कथा सुनने का सौभाग्य मिलेगा।