भू माफियाओं पर भारी गौरव, न्यू ट्रांसपोर्ट नगर को बसाने के नाम पर जो भूमाफिया किसानों से कौडियों के भाव ली गयी जमीन को करोड़ों कमाने के मनसूबे पालते हुए मेरठ विकास प्राधिकरण को बेचना चाहते थे उन पर ट्रांसपोर्ट नेता गौरव शर्मा भारी पड़े। उनकी ओर से रखे गए तमाम तर्क एमडीए प्रशासन से मान लिए हैं। इसी के चलते बुधवार को ट्रांसपोर्ट नगर में जश्न मनाया गया। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मेरठ द्वारा नए साल के आगाज पर मेरठ विकास प्राधिकरण के ट्रांसपोर्ट नगर को स्थानांतरित ना किए जाने वाले निर्णय का स्वागत किया गया। ट्रांसपोर्ट नगर के सभी ट्रांसपोर्टरों ने मिठाई बांटकर इस निर्णय का समर्थन किया। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मेरठ के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने कहा कि जब तक मुख्य मार्ग पर सस्ती जमीन का चिन्हीकरण मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा नहीं किया जाता तब तक वह यहीं पर ही अपना व्यवसाय करते रहेंगे। बागपत रोड व रेलवे रोड को प्राधिकरण द्वारा लिंक करने से दिल्ली रोड तथा बागपत रोड पर वाहनों का दबाव स्वतः ही कम हो जाएगा। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मेरठ के महामंत्री दीपक गांधी ने मेरठ विकास प्राधिकरण नगर, निगम तथा आवास विकास से अपने अपने क्षेत्र में आने वाले मार्ग को दोबारा बनाने का निवेदन किया और साथ ही प्रशासन से अनुरोध किया की ट्रांसपोर्ट नगर में अतिक्रमण को हटाकर सड़कें चौड़ी की जाए ताकि यहां से गुजरने वाले वाहन को राहत प्रदान हो। अतिक्रमण मुक्त होने पर ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय भी बढ़ेगा। इस मौके पर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मेरठ के अध्यक्ष गौरव शर्मा, दीपक गांधी, महामंत्री पंकज अनेजा, रोहित कपूर, अनेश चौधरी अतुल शर्मा, सुभाष, दीपक रहलन, सरदार खेता सिंह आदि उपस्थित रहे।