मेरठ/ पति सौरभ को मौत देने के बाद मुस्कान ने अपने प्रेमी को बर्थडे का खास गिफ्ट दिया। हत्या कांड को अंजाम देने वाले जेल की सलाखों के पीछे भेजे गए मुस्कान और साहिल शुक्ला की अय्Þयाशी के नित नए ख्ुलासे हो रहे हैं। जो ताजा खुलासा हुआ है उसमें कहा जा रहा है कि पति को मौत देने वाली मुस्कान ने अपने प्रेमी के लिए उसके बर्थडे पर सरप्राइज प्लन किया था। पति के शव को ठिकाने लगाकर दोनों ने खूब अय्याशी की। दोनों को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर एसएलआरएम मेडिकल स्थित पोस्टमार्टम हाउस जहां सौरभ की बॉडी का पोस्टमार्टम किया गया नाम न छापे जाने की शर्त पर वहां के पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, चीफ फार्मासिस्ट और अन्य स्टाफ भी हत्या के तरीके से दंग रह गए। उनका कहना था कि इतनी लंबी नौकरी में हत्या का इतना ज्यादा दर्दनाक तरीक पहली बार देखा है। सौरभ हत्याकांड को लेकर एक और नया खुलासा हुआ है। सौरभ की क्रूरता से हत्या कर शव के टुकड़ों ठिकाने लगाने के बाद आरोपी मुस्कान अपने प्रेमी के लिए सरप्राइज प्लान किया था। उसने पहाड़ों की वादियों में प्रेमी संग होली मनाई तो केक भी काटा। पब में डांस किया, नशा किया और जमकर अय्याशी की। प्रेमी संग कसौली की वादियों में घूमने गई। सोशल मीडिया पर मुस्कान का कसोल से एक वीडियो वायरल हुआ तो एक व्हाट्सएप आॅडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वह पति के रुपयों से प्रेमी संग जमकर अय्याशी की। कत्ल करने के बाद मुस्कान ने सौरभ के दिए हुए एक लाख रुपयों से जमकर अय्याशी की। उसने मेरठ से 54 हजार में एक कैब पांच से छह दिनों के लिए बुक की। इसके बाद उसने पांच दिन प्रेमी साहिल के साथ शिमला, मनाली और कसोल में गुजारे। यहां उसने प्रेमी के साथ होली खेली, पब में मस्ती की। प्रेमी के बर्थडे का केक भी काटा।
कैब ड्राइवर ने सौंपा आडियो
दरअसल शुक्रवार को मुस्कान और साहिल को जो कैब ड्राइवर घुमाने ले गया था उसने एक आॅडियो पुलिस को सौंपा। इस आॅडियो में कैब ड्राइवर से मुस्कान प्रेमी साहिल के लिए केक की मांग कर रही है। पुलिस के अनुसार कैब ड्राइवर ने और भी कई जानकारियों पुलिस को दी हैं। इस आॅडियो में मुस्कान कैब ड्राइवर को कह रही है कि भैया आप न मुझे एक केक कही से भी ले आना। कॉल मत करना, मैसेज में ही बता देना मिला या नहीं। केक लेकर आप हमारे रूम पर आ जाना और कहना कि यह मेरा सामान है इसे रख लो, मैं कल सुबह इसे ले लूंगा। बस आपको इतना करना है।
पब में किया एन्ज्वाय
सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला शिमला और कसोल चले गए थे। काफी दिन तक घूमकर मौज-मस्ती की। कसौल में ही दोनों ने होली खेली। एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दोनों रंगे हुए नजर आ रहे हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि हत्या करने के बाद दोनों शातिर 54 हजार रुपये की कैब बुक करके हिमाचल चले गए। वहां पर शिमला और कसोल में घूमे। वहां किस-किस होटल में कितने दिन बिताए, कहां-कहां घूमे, इन बिंदुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है।
पति के मौत-प्रेमी को बर्थ-डे गिफ्ट

Leave a Comment