मेरठ। भाजपा कार्यकर्ता सुरेश लोधी के पिता के निधन पर शोक जताने के लिए प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह उनके घर पहुंचे। भाजपा के कंकरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत कासमपुर निवासी भाजपा कार्यकर्ता सुरेश लोधी के पिता विष्णु लोधी, वो सेना से सेवानिवृत्त थे, का विगत दिनों दुखद निधन हो गया। प्रदेश सरकार में मंत्री एवं जिले के प्रभारी धर्मपाल सिंह कासमपुर स्थित शोकग्रस्त परिवार के आवास पर पहुंचे और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर विधायक अमित अग्रवाल, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी भी उनके साथ उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए परिवार को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री का स्वागत
नाला बनते ही फिर करा दिए कब्जे
भगवान शांतिनाथ का निर्वाण दिवस मनाया