भाजपा के अमन गुप्ता ने सौंपे तिरंगा, भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि अमन गुप्ता ने शनिवार 13 अगस्त को मेरठ के सदर क्षेत्र स्थित सनातन धर्म कन्या इंटर कालेज समेत कई अन्य कालेजों में पहुंचकर राष्ट्र ध्वज तिरंगा सौंपे, ताकि घर-घर तिरंगा अभियान के तहत सभी छात्राएं व कालेज की टीचर व अन्य स्टाफ को अपने घरों पर लगाने के लिए निशुल्क तिरंगा मिल सके। इसके लिए सनातन धर्म कालेज प्रशासन ने सांसद प्रतिनिधि अमन गुप्ता का आभार व्यक्त किया और वादा किया कि एक भी छात्रा ऐसी नहीं होगी जिसके घर पर तिरंगा ध्वज नजर नहीं आए। इससे पहले जब अमन गुप्ता तिरंगा ध्वजों के बंडल लेकर सनातन धर्म कन्या इंटर कालेज पहुंचे तो वहां स्कूल प्रशासन की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत के लिए सांसद प्रतिनिधि ने आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरा राष्ट्र आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। यह हम सभी देशवासियों के लिए गौरव की बात है कि देश को आजाद हुए 75 साल पूरे हो चुके हैं। इसी के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम तथा घर-घर तिरंगा कार्यक्रम का एलान किया गया। प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद के पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा, तिरंगा बाइक रैली तथा बाजारों में तिरंगा वितरण अभियान चलाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश को स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मेरठ जहां से क्रांति की शुरूआत सल 1857 में की गई थी, उस पूरे मेरठ को तिरंगा मय कर दिया है। क्रांतिकारी मेरठ आज पूरी तरह से भाजपा व तिरंगामय नजर आता है। उन्होंने बताया कि सांसद राजेन्द्र अग्रवाल के अलावा सभी अन्य सांसद, विधायक व भाजपा की प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री इस कार्यक्रम के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। जगह-जगह देश भक्तिपूर्ण कार्यक्रम किए जा रहे हैं। सनातन धर्म कन्या इंटर कालेज सदर मेरठ में राष्ट्र ध्वज तिरंगा देने के अलावा भाजपा नेता अमन गुप्ता शहर में कई अन्य इसी प्रकार के कार्यक्रमों में शामिल हुए।