भाजपा का मुस्लिम सम्मेलन 24 को

भाजपा का मुस्लिम सम्मेलन 24 को
Share

भाजपा का मुस्लिम सम्मेलन 24 को, सहारनपुर : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष जावेद मलिक ने  मेरठ में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के पसमांदा मुस्लिम समाज को जोड़ने के आह्वान के बाद से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों में पसमांदा मुस्लिम सम्मान समारोह व पसमांदा बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित करने की योजनाओं पर काम कर रहा है जिसके तहत विगत 18 अक्टूबर को लखनऊ में डेढ़ हजार जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह व आयोजित सम्मेलन किया गया था।  जिसमे मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्बोधित किया, निकाय चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने पसमांदा मुस्लिम सम्मलेन सम्मेलन करने का निर्णय लिया है, जिनकी शुरुआत सहारनपुर नगर निगम से की जा रही है, 24 दिसम्बर को होने वाले पसमांदा मुस्लिम सम्मेलन मे भाजपा सरकार द्वारा लाभ प्राप्त लाभार्थी वर्ग व पसमांदा समाज के जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, पार्षद व सभासद गण को न्योता दिया गया हैं, अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पश्चिम क्षेत्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ने बताया कि जबसे माननीय नरेंद्र मोदी जी ने व उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी जी ने पसमांदा मुस्लिमों को सरकार में जिम्मेदारी व हिस्सेदारी दी है तबसे पसमांदा मुस्लिम समाज का झुकाव भाजपा कि तरफ बढ़ा है व पसमांदा मुस्लिम अब समझ गए है कि भाजपा सरकार में है उनकी आर्थिक सामाजिक व राजनितिक स्तिथी में सुधार हुआ है, जावेद मलिक ने आगे बताया कि निकाय चुनाव में भाजपा उन सभी सीटों पर चुनाव लड़ाने जा रही है, जिसमे विशेष रूप से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओ को चुनाव लड़ाया जायेगा, 24 दिसम्बर को मुख्य अतिथि के रूप मैं राज्यमंत्री श्री जसवंत सैनी जी , यूपी अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन श्री अशफाक सैफी जी सहित सांसद व विधायक गण हिस्सा लेंगे, इस मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कंवरबीर सिंह, क्षेत्रीय सह संयोजक गुलबहार चोधरी, अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के जिलाध्यक्ष एज़ाज़ मलिक, बाबर अली, फरमान अली व अनस फरीदी भी मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *