भाजपा का निकाय चुनाव पर मंथन, भारतीय जनता पार्टी पश्चिम क्षेत्र की बैठक में संगठन की आगामी कार्ययोजना के साथ ही नगर निकाय चुनाव की तैयारियों तथा कार्ययोजना पर चर्चा हुई। मेरठ में बागपत रोड स्थित पश्चिम क्षेत्र कार्यालय परअध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने बैठक में कहा कि मोदी-योगी सरकार के कार्यों और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से पार्टी निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करायेगी। मोहित बेनीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले हो रहे नगरीय निकाय का चुनाव महत्वपूर्ण हैं। पश्चिम क्षेत्र भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नगरीय निकाय चुनावों के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी होने की संभावना है ऐसे में हम सब लोग संगठन की तय योजनानुसार महापौर, पार्षद, पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष व अन्य पदो के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर लें। उन्होंने जिला व वार्ड स्तर पर चुनाव समितियों के गठन पर भी जोर दिया। हर बूथ भाजपा-हर घर भाजपा के मंत्र के साथ प्रत्येक दहलीज तक सम्पर्क करना है। उन्होंने कहा कि चुनाव में ज्यादा समय नहीं है।महापौर, नगरपालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष तथा नगरनिगम, नगरपालिका व नगर पंचायत के पार्षद प्रत्याशी स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा तय किये जाएगें। लोकसभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए हमें प्रदेश में अपनी संगठनात्मक संरचना को और अधिक मजबूत करते हुए सशक्त मंडल, सक्रिय बूथ समिति और पन्ना प्रमुख व पन्ना समिति की संरचना को सशक्त बनाना है। उन्होंने मोर्चा, प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं की नगर निकाय चुनावों में सक्रिय भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को काम और प्रत्येक कार्य के लिए कार्यकर्ता इसका ध्यान रखकर हमें नगर निकाय के चुनावों को लेकर की जा रही तैयारियों को केंद्रित करना है l बैठक का संचालन महामंत्री हरिओम शर्मा ने किया बैठक में सर्वश्री मानसिंह गोस्वामी महामंत्री डॉ विकास अग्रवाल, हरीश ठाकुर क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष विजेंद्र अग्रवाल,मंत्री इंद्रपाल बजरंगी, हरेंद्र जाटव,मनोज पोसवाल मयंक गोयल क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा इत्यादि रहे।