भाजपा का टीबी मुक्ति अभियान

भाजपा का टीबी मुक्ति अभियान
Share

भाजपा का टीबी मुक्ति अभियान, मेरठ महानगर  भारतीय जनता पार्टी ने तीनों विधानसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को  में सेवा पखवाड़े के तहत टी बी मुक्त भारत अभियान चलाया। इस मेरठ महानगर के टी बी मुक्त अभियान के प्रभारी महानगर महांमत्री राजकुमार सोनकर,संयोजक ममता मित्तल,  ,रवीश अग्रवाल रहे। दक्षिण विधानसभा का अभियान मेडिकल कॉलेज में ऊर्जा मंत्री व विधायक सोमेंद्र तोमर राज्य सभा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल,महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने मरीजो को पोषक तत्व बाटें व पैरा मेडिकल स्टाफ को सर्टिफ़िकेट दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा किस देश के प्रधानमंत्री ने 2025 तक टी बी का उन्मूलन करने के लिए प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान प्रारंभ किया है जिसके तहत इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं।हम टीवी के उन्मूलन हेतु नागरिकों से जन भागीदारी की भावना से युद्ध स्तर पर एकजुट होकर कार्य करने का आग्रह करते हैं।जब जनता के हित में कोई कल्याणकारी योजना बनाई जाती है उसकी सफलता की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।टीवी मुक्त अभियान चलाना देश के प्रधानमंत्री के विजन और नागरिक केंद्रित नीतियों का विस्तार करने को दर्शाता है। शहर विधानसभा में यह अभियान प्यारे लाल शर्मा अस्पताल में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल राज्य सभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष बिजेंद्र अग्रवाल,महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज कमल दत्त शर्मा ने मरीजों को पोषल तत्व बाटे उन्होंने कहा 2025 तक टीवी उन्मूलन के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक ऐसे सामाजिक दृष्टिकोण की आवश्यकता है जो सभी पृष्ठभूमि के लोगों को जन आंदोलन के रूप में एक साथ लाएं और यह काम भारतीय जनता पार्टी निश्चित रूप से पूर्ण करेगी। कैंट विधानसभा में कैंटोमेंट हॉस्पिटल में कैंट विधायक अमित अग्रवाल पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने मरीजो को पोषक तत्व बांटे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *