भाजपा नेता अंकित चौधरी अफसरों से मांगा हिसाब, मेरठ/ परतापुर के बराल स्थित नगर निगम की गोशाला में गोवंश की दुर्गती को लेकर भाजपाइयों ने शुक्रवार को कमिश्नरी पर चढ़ाई कर दी। भाजपा के युवा जाट नेता अंकित चौधरी अपने दर्जनों समर्थकों व संगठन के कार्यकर्ताओं को लेकर कमिश्नरी जा पहुंचे और अपर आयुक्त से मिले। उन्होंने मामले की जांच कराकर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। अंकित चौधरी ने कहा कि क्यों नगर निगम द्वारा किए जा रही लापरवाही से आम जनता के जीवन को खतरे में डाला जा रहा है। सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु रोजाना महानगर वासियों को घायल कर रहे हैं। शहर में स्ट्रीट लाइट का प्रकाश ना होने से सड़कों पर अंधेरे में बैठे पशुओं से वाहन टकराने से दुर्घटना का खतरा लगातार बना रहता है।
अफसरों से मांगा रकम का हिसाब
अंकित चौधरी ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार गोशाला के लिए एक बड़ी रकम भेजती है। प्रदेश सरकार के द्वारा जो भी पैसा आता है उसको सार्वजनिक किया जाए। जिससे हो रहे लगातार भ्रष्टाचार और अधिकारियों द्वारा किए जा रही धांधलेबाजी को समाप्त किया जा सके। प्रदेश सरकार द्वारा बड़ा बजट आवारा पशुओं के लिए दिया गया, लेकिन ना तो उनके रहने में सुधार किया गया ना उनके स्वास्थ्य पर सुधार किया गया और ना ही उनके खाने की व्यवस्था को सुचारू रूप से रखा गया जिससे बेजुबान भूखे तड़प तड़प कर मर रहे हैं और मेरठ कमिश्नर द्वारा प्रदेश सरकार जो पैसा योजनाओं में लगाती है उसका निरीक्षण किया जाए जिससे सरकार की योजनाओं को जनहित में और बेजुबानों पर सही प्रकार लगाया जा सके और सभी को उसका लाभ प्राप्त हो। इस मौके पर शुभम अग्रवाल, हर्ष पंडित, नित्यम राजपूत, अवतार शमार्, चिराग, अभिषेक जैन, तनु, अंकुर बढ़ाना, साहिल, अमन पंड़ित, अमित वर्मा, अभिषेक निर्वाण के अलावा बड़ी संख्या में भाजपाई भी मौजूद रहे।
@Back Home