दौराला इलाके में अंकित मोतला के होटल में चल रहा था अवैध कैसिनो, करीब साठ लोग लगा रहे दांव, एसपी क्राइम व सीओ दौराला ने दी दबिश, मौके से 31 दबोचे, करीब 19 लाख का कैश बरामद


मेरठ। दौराला थाना क्षेत्र में हाईवे स्थित भाजपा नेता अंकित मोतला का बताए जा रहे चर्चित होटल पर देर रात एसपी क्राइम और सीओ दौराला ने दबिश देकर अवैध कैसीनो पकड़ा है। यह कैसीनो ठीक वैसे ही संचालित किया जा रहा था जिस प्रकार से भाजपा के एक अन्य नेता नवीन अरोरा के गढ़ रोड स्थित होटल हारमीन में चल रहा था। जैसे ही पुलिस की दबिश इस चर्चित होटल पर पड़ी वहां दांव लगा रहे तमाम लोग जिनमें कुछ सफेदपोश भी बताए जाते हैं होटल से कूद-कूदकर भाग गए। दरअसल पुलिस को जुए की जिसने सूचना दी थी उसने यह नहीं बताया था कि वहां पर पचास से ज्यादा लोग मौजूद हैं, पुलिस वालों की संख्या कम होने के चलते जितने गिरफ्तार किए गए हैं उससे ज्यादा मौके से भाग गए, लेकिन उनकी बाइक व गाड़ियां मौके पर ही खड़ी रह गयीं। पुलिस वालों को खुद भी उम्मीद नहीं थी कि वहां इतना तगडा जुआ चल रहा होगा और इतनी बड़ी संख्या में लोग जमा होंगे।
मां जिला पंचायत अध्यक्ष
होटल मालिक अंकित मोतला की माता जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं कि क्या होटल में उनकी भी कोई हिस्सेदारी या शेयर है। यहां यह भी बता दें कि पूर्व में इस होटल का नाम चोरी का सरिया उतरवाने में आया था। तब भी बड़ी कार्रवाई की गयी थी। अब यहां करीब डेढ़ साल से अवैध कैसीनों चल रहा बताया जाता है।
थानेदार व पत्रकारों का था संरक्षण
अंकित मोतला के इस होटल को इलाके के कोतवाल व कई पुलिस वालों का संरक्षण हासिल था। सुनने में आया है कि उन्हें हर माह एक तय रकम इसके लिए दी जाती थी ताकि कोई बाधा अवैध कैसिनों के संचालन में ना आए। केवल पुलिस ही नहीं शहर के कई पत्रकारों का भी महीना इस होटल से बंधा हुआ था ताकि अवैध कैसीनों को लेकर समाचार ना प्रकाशित हों ना ही चैनलों पर चलें। दरअसल मौके से पुलिस को एक डायरी बरामद हुई है जिसमें इस होटल से महीना पाने वालों की पूरी कुंडली दर्ज है। अंकित मोतला के होटल व पुलिस वालों पर तो कार्रवाई कर दी गयी है। मसलन इलाके के कोतवाली उत्तर सिंह राठौर से चार्ज छीनकर उन्हें लाइन में भेज दिया गया है, लेकिन जो बाकि यहां से महीना पा रहे थे न पर कार्रवाई कौन करेगा।
हमलावरों से ये रिश्ता क्या कहलाता है
स्कूल में पढ़ाने के बजाए झाडु बुहारी