वैक्सीन को लेकर डीएम से मिले भाजपा नेता,
मेरठ। वैक्सीन मामले को लेकर भाजपा नेता एक प्रतिनिधि मंडल के साथ डीएम से मिले। भाजपा नेता अंकित चौधरी ने बताया कि सीएमओ के द्वारा एक निजी एनजीओ को नौसीखिए कर्मचारियों के साथ और लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल के कई ब्लॉकों में जनता को हेपेटाइटिस बी और टाइफाइड का टीकाकरण कर सेवा शुल्क वसूल किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह जनता के लिए मौत के फरमान के समान है। सीएमओ के एक सरकारी आदेश 9 महीनों के लिए एनजीओ को अधिकृत किया गया। एनजीओ के द्वारा खुली वैक्सीन जनता को लगाई गई। ये वैक्सीन सेंसिटिव होती है, जिसको हीट वेव्स से बचाने के लिए आइसबॉक्स में रखा जाता है, जिसकी कोई व्यवस्था नहीं की गई। वैक्सीन कैसे लगाई जानी है कर्मचारियों को नहीं पता। अब तक एनजीओ के द्वारा कई सौ वैक्सीन ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई जा चुकी है, जिससे एक 12 साल के बालक कुनाल और चंद्रवती उम्र 52 साल ग्राम इलाहाबाद मड्या की तबीयत लगातार बिगड़ी हुई है। अगर किसी भी ग्रामीण की तबीयत खराब होती है या जान माल की हानि होती है तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। इस तुगलकी फरमान को जारी करने वाले सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मामले में डीएम ने जांच की बात कही है। इस मौके पर निरंजन, उदय सिंह, अमर वीर, विजेंद्र, विपिन, नरेंद्र, जयवीर सिंह, फौजी, सौरभ शर्मा, गौरव गुप्ता, अमन पंडित, तरुण कश्यप, विशु चौधरी शामिल रहे।