बिहार चुनाव में भाजपा परेशान, जीतन राम मांझी ने मांगी 15 सीटें, बोधगया से भाजपा को कठोर संदेश
नई दिल्ली/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का चुनाव पूरे उफान पर है। इस उफान के बीच एनडीए का हिस्सा हम के जितन राम मांझी ने भाजपा को धमकी दे डाली है कि यद पंद्रह सीटें से कम दी गयीं तो वह भाजपा के नेतृत्व में चुनाव में उतरे एनडीए को सौ सीटे अकेले हरवा देंगे। बोध गया में प्रेस से बात करते हुए दी गयी इस धमकी के बाद भाजपा के तमाम बड़े नेता परेशान है। उनकी गाड़ियां फर्राटा भरते हुए सीधे जीतन राम मांझी के ठिकाने पर जा पहुंची।उन्हें मनाने का दौर शुरू हो गया है, हालांकि यह साफ नहीं कि जीतन राम मांझी की नाराजगी कहां तक दूर की जा सकी। जीतन राम मांझी के बारे में उनके करीबियों की मानें तो वह ऐसे नेता है कि जो एक बार ठान लेते हैं उससे पीछे नहीं हटते, यदि भाजपा ने साम दाम दंड भेद की नीति से उन्हें मना भी लिया तो भी वह वो कर दिखाएंगे जो उन्होंने मन में ठान ली है।
मान्यता के लिए कुछ भी करेंगे
जीतन राम मांझी ने साफ किया है कि उनकी पार्टी को अस्तित्व में आए दस साल हो चुक हैं, लेकिन अभी तक एक राजनीतिक दल के रूप में मान्यता नहीं मिली है। यह तभी संभव है जब इस चुनाव में वो कम से काम असठ सीटें जीतें। आठ सीटें तभी जीत सकते हैं जब उनकी पार्टी को भाजपा पंद्रह सीटें दें, क्योंकि यदि आठ सीटें दी जाती है तो इस बात की गारंटी नहीं की सभी सीटें जीत ली जाएगी, इसलिए पंद्रह सीटें उन्हें हर दशा में चाहिए।