पीएम के जन्म दिन पर भाजपा का रक्तदान शिविर, मेरठ / पीएम मोदी के जन्म दिन के मौके पर सांसद अरुण गोविल के आग्रह पर महानगर संगठन ने शहर की तीन विधानसभाओं शहर, कैंट व दक्षिण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। सांसद के प्रवक्ता अमित शर्मा ने बताया कि कैंट और मेरठ शहर विधानसभा का रक्तदान शिविर जेपी अकादमी रजपुरा मावना रोड पर आयोजित किया गया । इस शिविर में 100 यूनिट रक्त दान किया गया। इ मुख्य अतिथि पूर्व शहर विधान सभा प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा, जेपी ग्रुप के चेयरमैन विशाल अग्रवाल व अनुराग अग्रवाल रहे। इस मौके पर विधानसभा सांसद प्रतिनिधि सुन्नी, गुप्ता रजत, जैन दीपक गुप्ता उपस्थित रहे। दक्षिण विधानसभा का रक्तदान शिविर मेजर ध्यानचंद नगर में सांसद प्रतिनिधि मनीष प्रजापति के कार्यालय पर लगाया गया। इस शिविर में 50 यूनिट रक्तदान किया गया। मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर रहे। शिविरों में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने रक्तदान करने वाले लोगो को सांसद अरुण गोविल के हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र दिए गए। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि मनीष प्रजापति सनी गुप्ता दीपक गुप्ता मण्डल अध्यक्ष सचिन त्यागी व सांसद प्रवक्ता अमित शर्मा भी मौजूद रहे।
शहर के सभी मण्डलों में स्वच्छता अभियान
आज भारतीय जनता पार्टी मेरठ महानगर ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़े अभियान के तहत मेरठ महानगर के सभी मंडलों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न हिस्सों में सफाई अभियान चलाया और भारतीय विभूतियों की मूर्तियों की भी सफाई की गई।
महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज ने आज सेवा पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ मेट्रो प्लाजा के सामने स्तिथ पार्क में बाबा भीम राव अंबेडकर की मूर्ति को स्वच्छ कर पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया औरा कहा “सेवा पखवाड़े के माध्यम से हमारा उद्देश्य समाज की सेवा करना और लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना है। हमारे कार्यकर्ताओं ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया और शहर को स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।
यह स्वच्छता अभियान और भारतीय विभूतियों की मूर्तियों की सफाई भारतीय जनता पार्टी के सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य समाज की सेवा करना और लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना है।आज के इस मौक़े पर महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज महानगर महामंत्री महेश बाली ,अरविंद गुप्ता मारवाड़ी मण्डल अध्यक्ष विकास गुप्ता सहित मण्डल के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।