वक्फ बिल को लेकर रालोद में हो रही उठापटक से भाजपा के जाट बेहद खुश नजर आ रहे हैं। दरअसल वेस्ट यूपी के जिन कदावर जाट नेताओं का कद रालोद के जयंत चौधरी के मोदी सरकार में शामिल होने के बाद घट गया था वो बेहद खुश हैं। साल 2027 में यूपी विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। फिलहाल रालोद के पास वेस्ट यूपी से दस विधायक हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि इसमें बड़ी मदद मुसलमानों ने की है। लेकिन वक्फ बिल के बाद फिजां अब उलटी बह रही है। उलटी बह रही फिंजा भाजपा के न जाट नेताओं को सकून दे रही है जिनका कद जयंत चौधरी की वजह से भगवा खेमे में घटा
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार के वक्फ संपत्ति पर लाए गए नए कानून को रालोद मुखिया जयंत चौधरी कस लोकसभा में समर्थन से रालोद का मुस्लिम खेमा खासा नाराज है। प्रदेश रालोद के महामंत्री शाहवेज रिजवी ने तो हिम्मत दिखाते हुए एलान ए बगावत कर दिया है।उन्होंने रालोद अध्यक्ष व सांसद जयंत चौधरी को फटकारते हुए कहा कि मुसमलानों ने इस लिए वोट नहीं दिया था कि मोदी सरकार की ओर से मुसलमानों के खिलाफ लाए गए कानून के समर्थन में खड़े हो जाए। उन्हाेंने संगठन से इस्तीफा दे दिया है। शाहजेब रिजवी ने कहा कि पार्टी को मुसलमान मुख्यधारा में लेकर आए, लेकिन वक्फ संशोधन बिल को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने समर्थन दे दिया। जयंत चौधरी अब चौधरी चरण सिंह के दिखाए मार्ग से भटक गए हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रालोद के 10 विधायक हैं। उन्होंने कहा कि काफी संख्या में मुसलमानों ने वोट देकर उन्हें यहां तक भेजा है। इसी वजह से राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्ता में शामिल हैं। उन्हें मुसलमानों के लिए खड़ा होना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। वक्फ संशोधन बिल दो समुदायों को बांटने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस फैसले से आहत होकर वे अपने पद से इस्तीफा देते हैं।
घमासन की आशंका संगठन भंग
राष्ट्रीय लोकदल के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में अनुशासनहीनता और निष्क्रियता के कारण युवा जिला अध्यक्ष प्रशांत चौधरी और युवा नगर अध्यक्ष हेमंत कुमार की कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। रालोद युवा के क्षेत्रीय अध्यक्ष आसिफ चौधरी ने पार्टी के निर्देश पर यह कार्रवाई की है। राष्ट्रीय लोकदल(युवा) राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिनय चौधरी का शुक्रवार को मेरठ आगमन के बाद युवा प्रकोष्ठ की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया लेकिन कार्यक्रम में भारी अनुशासनहीनता हुई तथा युवा संगठन भी निष्क्रिय पाया गया। इस कारण मेरठ जनपद के जिला अध्यक्ष (युवा) तथा महानगर अध्यक्ष(युवा) की कमेटी मय अध्यक्ष सहित तत्काल प्रभाव से भंग कर दी गई है। नए जिला अध्यक्ष(युवा) एवं महानगर अध्यक्ष(युवा) का चुनाव जल्द से जल्द कराया जाएगा।
बहार वाली घर वाली फंस गया बेचारा
सोतीगंज से सलमान के शूटर मुल्ला को उठाया