भाकियू ने चढाई आस्तीन

भाकियू ने चढाई आस्तीन
Share

भाकियू ने चढाई आस्तीन, -छुट्टा पशु व गन्ना भुगतान पर चढाई आस्तीन-, भाकियू टिकैत गन्ना भुगतान, आवारा पशु अन्य समस्याओं को लेकर जल्द करेगी जिलाधिकारी का घेराव जिलाध्यक्ष डॉ• अनुराग चौधरी ने बताया की पेराई सत्र लगभग सप्ताह भर में सभी मिलो का पूरा हो जाएगा कुछ मिलो ने अलर्ट जारी कर दिया हे जबकि किसानों का गन्ना खेत में खड़ा हे, जब तक खेत में गन्ना हे किसी भी सूरत में तोल केंद्र बंद नहीं होने दिए जायेगे,जनपद की किनोनी शुगर मिल पर चार माह का गन्ना भुगतान बकाया हे इस क्रम में जनपद का गन्ना मोदीनगर , शिंभावली में भी जाता जिस पर भी बहुत अधिक गन्ना बकाया भुगतान हे। जिलाधिकारी श्रीमान दीपक मीना जी से फोन पर वार्ता कर जल्द समाधान कराने की मांग जल्द समाधान न होने पर भाकियू जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव भी करने की योजना बना रही इसी क्रम में मेरठ सदर तहसील के परतापुर, रजपुरा, जटोली समेत विभिन्न ग्रामों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करकर उनका कुशलक्षेम जानकर सभी को सदस्यता रसीद बुक का वितरण किया एवम सभी से एकजुट होकर किसान समस्याओं के समाधान कराने हेतु एकजुट होकर संघर्ष के लिए तैयार रहने का आव्हान किया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष डॉ अनुराग चौधरी को गन्ना भुगतान, आवारा पशु, सिंचाई विभाग, खाद और बैंको सबंधित समस्याओं से अवगत कराया और जल्द जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन की मांग की जिसपर जिलाध्यक्ष ने जल्द सभी से वार्ता कर तिथि निश्चित करने का आश्वाशन दिया । इस दौरान ग्राम एवम तहसील स्तर की कार्यकारणी भी बनाई गई इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ अनुराग चौधरी , मोनू टिकरी, हर्ष चाहल, अनूप यादव , सत्येंद्र, अमित, इंद्रपाल , सत्येंद्र, देशपाल , विपुल, कपिल, सुरेंद्र , विनय, बबलू सिसौला, आदि मौजूद रहे ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *