जेपी व अमन अग्रवाल पर बरसी कृपा, मेरठ बिल्डर जय प्रकाश अग्रवाल और उनके सुपुत्र अमन अग्रवाल पर इस सावन में श्रीधाम वृंदावन की अधिष्ठात्री देवी जिनके ह्दय में बसती हैं ऐसे श्रीबांके बिहारी जी की कृपा बरस रही है। वृंदावन स्थित श्रीबांके बिहारी मंदिर में सेवा की जो अवसर बिल्डर जय प्रकाश अग्रवाल और अमन अग्रवाल को मिला है वह सौभाग्यशाली लोगों को भी नहीं मिलता। श्री बांके बिहारी जी की कृपा पिता पुत्र पर बरस ही है। यही कारण है जाे उन्हें बिहारी जी के सेवा का अवसर मिला है। यह सेवा बेहद अद्भुत है उसकी पहली वजह सावन का महिला और दूसरी और सबसे बड़ी वजह तीज का उत्सव। ये प्रभु को बहुत प्रिय हैं जो प्रभु तीन पर उन्हें ही बुलाते हैं जिस परिवार पर उनकी कृपा होती है। जय प्रकाश् अग्रवाल और अमन अग्रवाल सभी परिजनों के लिए यह बहुत प्रसन्नता व गौरवपूर्ण पल है। इस संबंध में अमन अग्रवाल ने बताया कि जो कुछ हो रहा है उसमें उनका कुछ भी नहीं यह सब श्रीराधा रानी और बांके बिहारी की कृपा मात्र है।