ललितपुर मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर,
-विश्व रक्त दाता दिवस पर मेडिकल कालेज ललितपुर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन-
ललितपुर। विश्व रक्तदान शिविर के मौके पर ललितपुर मेडिकल कालेज में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पांडे ने बताया की विश्व रक्त दाता दिवस के शुभ अवसर पर रक्तकेंद्र मेडिकल कॉलेज ललितपुर एवं अमर उजाला फाउंडेशन, गैर सरकारी संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से मेडिकल कॉलेज ललितपुर रक्त केन्द्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
मेडिकल कालेज रक्त केन्द्र में आयोजित रक्त दान शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राज्य मंत्री श्रम एवम सेवायोजन, उत्तर प्रदेश सरकार श्री मनोहर लाल पंथ , विशिष्ठ अतिथि सदर विधायक ललितपुर श्री राम रतन कुशवाहा मेडिकल कालेज ललितपुर के प्रधानाचार्य डा द्विजेंद्र नाथ, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा मिनाक्षी सिंह ने किया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज अहमद खान ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
मेडिकल कॉलेज के रक्त कोष सह प्रभारी डॉ देशनिधि सिंह ने बताया की मेडिकल कालेज रक्तदान शिविर में आज 49 व्यक्तियों ने पंजीकरण कराया जिनमें से 42 रक्तदान हेतु स्वस्थ पाए गए अतः 42 यूनिट ब्लड मेडिकल कॉलेज ललितपुर को प्राप्त हुआ। रक्तदान शिविर में उन्होंने स्वयं तथा बायोकेमिस्ट्री विभाग के डा अंकुर सोनी आदि ने रक्त दान किया।
रक्त केन्द्र की सहायक आचार्य डॉ प्रिया जैन ने बताया कि रक्त केन्द्र मेडिकल कालेज ललितपुर को निम्नलिखित गैर सरकारी संस्थाओं का रक्त दान हेतु सहयोग प्राप्त होता रहा है बजाज पॉवर प्लांट चिगलौआ, जैन युवा संगठन ललितपुर, जैन मिलन शाखा पाली, अन्नपूर्णा सेवा समिति ललितपुर, जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर, संत निरंकारी सेवा मण्डल ललितपुर, अमर उजाला फाउंडेशन, उ प्र डिप्लोमा इंजीनियर संघ ललितपुर, भारतीय जनता युवा मोर्चा ललितपुर, रक्तदान समूह सेवा समिति, जे एम सी प्रोजेक्ट लिमिटेड, एच डी एफ सी बैंक ललितपुर, विश्व हिंदू परिषद ललितपुर, राजकीय नेहरू महाविद्यालय ललितपुर को अमूल्य सहयोग करने हेतू स्मृति चिन्ह एवम प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सर्वाधिक रक्तदान करनेवाले रक्त दान वीरों ने एक से अधिक बार रक्त कर अमूल्य योगदान दिया है जिनमें संदीप जैन 40 बार, गुरुप्रीत सिंह 38, मनोज कुशवाहा 32, योगेश शर्मा 32, अंकित जैन 32, विशाल सर्राफ 32, संजीव जैन 28, रोहित जैन पाली 27, रूपेश जैन 26, श्रेयश सिंघई 25, नितीन जैन 20 बार रक्त दान कर चुके दानवीरों को स्मृति चिन्ह एवम प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ द्विजेंद्र नाथ ने बताया की विश्व रक्त दाता दिवस महान वैज्ञानिक कार्ललैंडस्टीनर के जन्म दिवस 14 जून 1868 के अवसर 14 जून को पूरे विश्व में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। जिन्होंने A, B, O ब्लड ग्रुप सिस्टम की खोज की थी तथा उनके शोध के आधार पर ब्लड बैंकिंग की स्थापना सम्भव हो सकी। शिविर में रक्तदान करने आए हुए सभी रक्त दाताओं को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं और रक्तदान शिविर सफल रहा मेडिकल कॉलेज को कुल 42 यूनिट प्राप्त हुआ है। मेडिकल कालेज में उपचाराधीन रोगियों को रक्तकेन्द्र मेडिकल कालेज ललितपुर समय पर रक्त उपल्ब्ध करा कर स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता रहता है और भविष्य में भी करता रहेगा ऐसी मेरी शुभ इक्षा है। मैं रक्त केन्द्र प्रभारी डॉ एम एस राजपूत, डॉ देशनिधि सिंह, डा प्रिया जैन, डा मिली अग्रवाल एवं उनकी टीम को सफल रक्तदान शिविर आयोजित करने हेतु बधाई देता हूं।
माननीय विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज रक्त केन्द्र रक्त प्रदान कर आमजनमानस को स्वास्थ्य लाभ पहुंचा रहा है मैं मेडिकल कालेज प्रशासन को सफल रक्तदान शिविर आयोजित करने हेतु शुभकामनाएं देता हूं।
माननीय मंत्री मनोहर लाल पंथ ने कहा कि आज विश्व रक्त दाता दिवस पर सभी रक्त दान वीरों और रक्त विरांगनाओं का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने रक्त दान कर मानवता की रक्षा के लिए अमूल्य योगदान दिया है। मैं उन गैर सरकारी संगठनों को भी बधाई देता हूं जिन्होंने रक्त दान शिविर आयोजित कर सराहनीय कार्य किया है मै आशा करता हूं भविष्य में भी इन संस्थाओं का सहयोग रक्त केन्द्र मेडिकल कालेज ललितपुर को प्राप्त होता रहेगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा इम्तियाज अहमद खान चिकित्सालय की प्रमुख अधीक्षिका डॉक्टर मीनाक्षी सिंह, डॉक्टर पवन सूद, डा एम सी गुप्ता, डा के के मिश्रा, डा अमीर उल हसन आमिर, संकाय सदस्य, वरिष्ट परामर्श दाता, चिकित्सक, सिनियर एवम जूनियर रेसिडेंट चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।