अधीर दुबे फाउंडेशन का रक्तदान शिविर 

अधीर दुबे फाउंडेशन का रक्तदान शिविर 
Share

अधीर दुबे फाउंडेशन का रक्तदान शिविर,  लखनऊ, राजधानी के आर्य नगर इलाके में आर्य समाज मंदिर दयानंद सेवा संस्थान के प्रांगण में अधीर दुबे फाउंडेशन एवं लायंस क्लब लखनऊ मेट्रोपॉलिटन के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें पुरुषों के साथ-साथ प्रमुख रूप से कई महिलाओं ने रक्तदान कर इस नेक कार्य में अपना योगदान दिया । अस्पतालों में निशक्त गरीब तीमारदारों की मदद के लिए और मरीजों को रक्त उपलब्ध कराकर उनकी जान बचाने के लिए अधीर दुबे फाउंडेशन द्वारा 3 वर्षों से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह संस्था जनहित में कई कार्यक्रमों को करती आ रही है। आज रक्तदान शिविर में कई दर्जन लोगों ने रक्तदान कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान आईना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय वर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह के साथ राजनीतिक विश्लेषक फ्रीलांस सुशील दुबे मौजूद थे, जिनकी प्रेरणा और प्रोत्साहन से लोगों ने इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अपना रक्तदान कर सहयोग प्रदान किया  फाउंडेशन के अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने बताया बताया कि हमारा मकसद अस्पतालों में जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क रक्तदान उपलब्ध करा कर उनकी जान बचाना है। रक्त दान सिविल के आयोजन को संपूर्ण कराने के लिए सिविल अस्पताल की ब्लड बैंक इंचार्ज संगीता टंडन, डॉ प्रवीण कुमार, दिनेश चौधरी, स्टाफ नितिन त्रिवेदी , उमा वर्मा, विवेक कुमार सिंह, सुनील कुमार ने अपना योगदान देकर सम्पन्न किया। लायंस क्लब लखनऊ मेट्रोपॉलिटन के परमजीत सिंह जग्गी ने भी अपने वक्तव्य दिए। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष अयाज खान, समाजसेवी फ्रीलांस सुशील दुबे सहित भारी संख्या में पत्रकार गण उपस्थित रहे।
*******

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *