सिर कलम करने की धमकी पर उबाल

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता को सिर कलम करने की धमकी पर किसानों में जबरदस्त गुस्सा है। याद रहे कि इससे पहले भी राकेश टिकैत के साथ मुजफ्फरनगर की एक रैली में अभद्रता की गयी थी। भगवा झंड़े का डंडा मारकर उनकी पगड़ी गिरा दी गयी। उस मामले को लेकर भी जमकर बवाल हुआ था। अब ताजा मामला सिर कलम करने की धमकी का हो गया। इस को लेकर बड़ी संख्या में किसान व टिकैत समर्थक गंगनहर पटरी पर जमा हुए। इनका नेतृत्व भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने किया। भारी संख्या में जमा हुए किसानों ने बाद में जानी थाना की ओर कूच कर दिया। किसानों के कूच की खबर पर पुलिस में हड़कंप मच गया। जिला मुख्याल पर बैठे अधिकारियों को कूच की खबर दी गयी। पुलिस ने एहतियाती उपाय शुरू कर दिए हैं। किसान बड़ी संख्या में गंगनहर की पटरी थाना जारी की ओर बढ़ रहे हैं। किसानों का कहना है कि धमकी देने वाले पर मुकदमा दर्ज किया जाए। इसको लेकर एक मैसेज भी वाटसअप ग्रुप पर वायरल हो रहा है :-

सूचना
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी को सर कलम करने की धमकी देने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भाकियू मेरठ जानी थाना में मुकदमा दर्ज कराएगी जानी के आसपास के कार्यकर्ता चार बजे जानी नहर पहुंचने का कष्ट करे अन्य सभी कार्यकर्ता धैर्य का परिचय देते हुए जानी थाना पर एवं अगली सूचना पर निगाह बनाए रखे।
अनुराग चौधरी जिलाध्यक्ष मेरठ भारतीय किसान यूनियन

वहीं दूसरी ओर विगत दिनों मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के समर्थन में आयोजित महापंचायत में एक विवादास्पद घटना सामने आई है। एक किसान नेता ने मंच से टिकैत के विरोधियों को धमकी देते हुए कहा कि अगर टिकैत साहब आदेश दें तो विरोधियों के सर कलम कर देंगे। महापंचायत में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए। राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ-साथ विभिन्न खापों के चौधरी और ठाबेदार भी मौजूद थे। यह महापंचायत बीते शुक्रवार को जन आक्रोश यात्रा के दौरान राकेश टिकैत के साथ हुए अभद्र व्यवहार के विरोध में आयोजित की गई थी। किसान नेताओं ने मंच से सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। विवादित बयान वाला वीडियो शनिवार शाम 6:30 बजे से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कई किसान संगठनों ने इस महापंचायत को अपना समर्थन दिया। हालांकि, मंच से दी गई हिंसक धमकी ने कार्यक्रम की गंभीरता को प्रभावित किया है।

कातिल हसीना प्रेमिका जासूस अरेस्ट

- Advertisement -

थरूर पर हंगामा है क्यों बरपा

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes