बुक मेले में उमड़ी भारी भीड़

बुक मेले में उमड़ी भारी भीड़
Share

बुक मेले में उमड़ी भारी भीड़, जीपीए की ओर से आयोजित बुक एक्सचेंज मेले में रविवार को भारी भीड़ उमड़ी। करीब पांच हजार से ज्यादा परेंटस ने बुक एक्सचेंज कीं।  गजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा लगाए जा रहे छठे निःशुल्क एक्सचेंज मेले का दूसरा चरण आज शास्त्रीनगर मे सफलता पूर्वक समपन्न हुआ जिसमें दो दिन के अंदर ही लगभग 6000 से ज्यादा अभिभावको द्वारा किताब आपस मे एक्सचेंज की गई गई किताब – कॉपी एक्सचेंज के प्रथम चरण को भी अपार सफलता मिली जो विजय नगर में अभी पिछले हफ्ते सम्पन हुआ था जिसमे हजारों की संख्या में पेरेंट्स ने शामिल होकर किताब – कॉपी एक्सचेंज किया इस बार बुक एक्सचेंज मेले में कम्पटीशन की बुक्स भी भारी संख्या में आई जिसको प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे अनेको बच्चों ने पाकर खुशी महूसस की और गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन को धन्यवाद बोला अनेको अभिभावको ने ड्रेस भी मेले में आकर दान दी जिसको जरूरतमंद अभिभावको ने लेकर एक बड़ी राहत महसूस किया गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के सचिव अनिल सिंह ने बताया कि निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेले को देश एवम प्रदेश के अभिभावको द्वारा खूब सराहना मिल रही है इस मेले के माध्य्म से जहां अभिभावको को आपस मे बुक एक्सचेंज करके आर्थिक लाभ भी मिल रहा है वही पर्यावरण को स्वस्छ बनाने के लिए जागरूकता भी बढ़ रही है बुक एक्सचेंज मेले का तीसरा चरण अब आने वाले रविवार 2 अप्रैल को को यॉर्क ग्राउंड , करकर मोड़ ,डेल्टा कॉलोनी में लगाया जाएगा जीपीए के सरंक्षक मनोज शर्मा एवम कौशल ठाकुर द्वारा बताया गया की जीपीए की तैयारी जोरों पर है और उम्मीद की जा रही है की तीसरे चरण में भारी संख्या में भारी संख्या में अभिभावको द्वारा किताब कॉपी का एक्सचेंज किया जाएगा हम सभी अभिभावको से अपील करते है कि इस किताब -कॉपी , ड्रेस एक्सचेंज मेले में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर पर्यावरण को सुरक्षित करे साथ ही हर साल महंगे दामों में किताब कॉपी खरीदने से भी बचे ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *