बार चुनाव में अध्यक्ष पद पर ब्राह्मण प्रत्याशी

बार चुनाव में अध्यक्ष पद पर ब्राह्मण प्रत्याशी
Share

बार चुनाव में अध्यक्ष पद पर ब्राह्मण प्रत्याशी,

मेरठ/मेरठ बार एसोसिऐशन के चुनाव को लेकर हुआ गठबंधन, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी उतारेगा। मेरठ बार एसोसिऐशन की प्रबन्ध समिति 2025-26 के वार्षिक चुनाव में ब्राह्मण समाज, मुस्लिम, एससी, गुर्जर, ठाकुर और यादव समाज की एक बैठक अधिवक्ता परवेज आलम के चैम्बर पर हुई। अध्यक्षता एमपी शर्मा, अब्दुल जब्बार सिंह, नेपाल सिंह सोम, सतीश राजवाल जबर सिंह एडवोकेट ने संयुक्त रूप से की। संचालन अधिवक्ता शेर जमा खान ने किया। सभा में बताया कि महामंत्री पद पर मुस्लिम, एस0सी0, ठाकुर, यादव एवं गुर्जर अधिवक्ता समाज द्वारा सर्वसम्मति से राजेन्द्र सिंह राणा को उम्मीदवार बनाया गया है तथा ब्राहमण समाज की ओर से अध्यक्ष पद पर उम्मीदवार घोषित कर चुनाव लड़ाया जायेगा। बैठक में डा. ओपी शर्मा, धर्मसिंह पुण्डीर, अयाज अहमद, कुंवर असलम प्रथम, अशोक शर्मा, जीपी सलोनिया, अनिल सहगल, सुनील राणा, परवेज आलम, मौ. दानिश, धर्म सिंह सत्याल, रूपचन्द शर्मा, नेपाल सिंह सोम, सहित सैकडों अधिवक्ता मौजूद रहे।

वैश्य अधिवक्ताओं ने की बैठक
शुक्रवार को वैश्य अधिवक्ता मिलन समिति की एक बैठक नेताजी सुभाष चंद्र सभागार में की गई जिसमें मेरठ बार के आने वाले चुनाव के संबंध में चर्चा की गई । बैठक में सर्वसम्मति से बृजेश बिंदल एडवोकेट एवं मनोज मांगलिक एडवोकेट को चुनाव संचालन समिति का सदस्य मनोनीत किया गया वहीं राहुल गोयल एवं अनंत गुप्ता को सहसंयोजक नियुक्त किया गया । प्रस्ताव किया गया कि वैश्य समाज की ओर से अध्यक्ष पद पर सुशील कुमार गुप्ता को एवं महामंत्री पद पर मनोज जैन को प्रत्याशी बनाया जाएगा। बैठक का संचालन अश्विनी गोयल ने किया एवं अध्यक्षता पंकज जैन द्वारा की गई बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता बृजभूषण गर्ग मुकेश मित्तल अतुल जैन राजीव गोयल मनोज गुप्ता राजेंद्र सिंघल आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *