पत्नी ने अवैध संबंधों का विरोध किया तो मारपीट करते हुए उससे भाई व जीजा के साथ सोने को बोला, उसने इंकार किया तो बुरी तरह पीटा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पतियों पर कलंक शख्स पर मुकदमा लिख लिया है। उसको सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
मेरठ। मामला शहर के टीपीनगर इलाके का है। जहां ये शर्मसार करने वाली बातें सामने आयी हैं। शहर के टीपीनगर के ऋषिनगर में अवैध संबंधों पर पत्नी को पीटने वाले के खिलाफ पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा लिख लिया है। ऋषिनगर निवासी सोनिया पुत्री विद्यारतन वर्मा निवासी ऋषि नगर ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि उसके पति विपिन के अनुराधा नाम की महिला से अवैध संबंध हैं। उसने जब अवैध संबंधों का विरोध किया तो पति ने मारपीट की। इसके बाद पति के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर कर दिया। बाद में पति ने गलती मानते हुए भविष्य में अवैध संबंध ना रखने की बात कहते हुए समझौता कर लिया। कुछ समय तो वह ठीक रहा, लेकिन बाद में फिर से अनुराधा के यहां आने जाने लगा। जब विरोध किया तो उससे मारपीट की। इतना ही नहीं पीड़िता पर देवर व अन्य से संवंध संबंध बनाने का भी दवाब डाला। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति ने उस पर देवर आशू व ननदोई बिल्लू से अवैध संबंध बनाने का दवाब डाला। जब उसने इंकार किया तो उसको जहर का इंजेक्शन देने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि 25 मार्च को उसका पति अनुराधा से मिलकर लौटा जब उसने विरोध किया तो उसने कहा कि आज जहर का इंजेक्शन लगाकर हत्या कर दूंगा और पति जहर का इंजेक्शन लेकर भी आ गया। लेकिन पीड़िता ने डायल 112 पर सूचना दे दी। पुलिस आ गयी। पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
टीचर को भी नहीं बख्शा शोहदे ने

मेरठ। महिला टीचर का पीछा करने वाले शोहदे की भीड़ ने जमकर धुनाई की। शोहदा पीछा करते-करते स्कूल में पढ़ाने वाली एक टीचर के घर तक जा पहुंचा। टीचर ने अपने भाई को यह बात बतायी। उसके बाद मोहल्ले वालों ने घेरकर पीछा करते हुए घर तक जा पहुंचे शोहदे की जमकर धुनाई की। सुभाष नगर मेन रोड पर गुरुवार दोपहर करीब दो बजे दो युवकों में मारपीट होते देख भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने बीच बचाव कराया। तभी एक युवक ने दूसरे पर बहन से छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया। उसका कहना था कि उसकी बहन एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है। पिछले करीब चार-पांच दिन से आरोपी उसकी बहन का पीछा करता आ रहा है। कई दिन बहन उसको नजर अंदाज करती रही लेकिन फिर एक दिन उसने रोकने का प्रयास किया। हालांकि बहन ने उसे डाट दिया। घर आकर उसने परिवार को इसकी जानकारी दी। परिवार ने समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। गुरुवार को छुट्टी होने से पहले वह अपनी बहन के स्कूल से थोड़ी दूरी पर आकर खड़ा हो गया। ताकि किसी को शक न हो। छुट्टी होते ही मनचला वहां आ गया और उसकी बहन का पीछा करने लगा। गली नंबर आठ पर उसने मनचले को दबोच लिया। इसके बाद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर खबर ली। मारपीट में उसके कपड़े तक फट गए। आरोपी गलती मानकर गिड़गिड़ाने लगा। पूछताछ में उसने अपना नाम शरीफ निवासी सोहराबगेट बताया। कुछ लोग पुलिस को बुलाने की बात करने लगे। अचानक आरोपी ने खुद को छुड़ाया और वहां से भाग निकला। कुछ लोग पीछे भी दौड़े लेकिन वह हाथ नहीं आया। एसएचओ सिविल लाइन सत्यवीर सिंह का कहना है कि मामले में पुलिस को शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी।
सरेआम युवती के कपडे तार-तार

मेरठ। लिसाड़ीगेट के कांच का पुल अहमद नगर इलाके में छेडखानी का विरोध करने पर शोहदे ने पीड़िता के कपडेÞ तार-तार कर दिए। आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने थाने पर तहरीर दी है। पीड़िता मनताशा पुत्री रहीसुद्दीन ने तहरीर में कहा है कि बीती 2 अप्रैल को वह अपनी महिला रिश्तेदार के साथ घर की ओर जा रही थी। रास्ते में नदीम पुत्र जैनू निवासी अहमद नगर ने उसको रोक लिया। वह छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उससे मारपीट की। उसके कपडे तार-तार कर दिए। जो महिला रिश्तेदार साथ थी उसने विरोध व बीच बचाव किया तो उसके भी कपडेÞ आरोपी ने फाड़ दिए। आरोपी नदीम ने अपने भाई नफीस को भी बुला लिया। उसने भी जमकर मारपीट की। पीड़िता किसी प्रकार वहां से जान बचाकर भागी तो आरोप है कि मारपीट करने वाले पीछा करने लगे। अश्लील बातें करने लगे। पीड़िता ने घर पहुंचकर किस किसी प्रकार अपनी जान बचायी।
वो कौन था जो पीछे मिलने आता था
अभी सलाखों के पीछे रहेंगी कातिल पत्नी व प्रेमी