समस्याओं को लेकर बीएसए को घेरा,
मेरठ। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे शिक्षकों ने समस्याओं के समाधान को लेकर एक मांग पत्र दिया। इस दौरान शिक्षक संघ के पदाधिकारियों जयवीर सिंह, अनिल कुमार, विकास कुमार शर्मा आदिने तमाम समस्याओं के समय से निराकरण नही होने पर आगामी कार्रवाई करने की बात कही। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि करीब डेढ़ दशक बीत जाने पर भी प्रोन्नत वेतनमान शिक्षकों को नहीं दिया गया है। बताया कि 20 जून, 2024 को इस संबंध में पत्र दिया गया था, लेकिन उस पर कोई उचित निर्णय नहीं लिया गया है। इसके साथ ही सेवा पंजिका पूरी न होने पर भी उन्हें आॅनलाईन करने, निरीक्षण के समय निरीक्षकों के भेदभावपूर्ण रवैया अपनाकर नोटिस देना, महिला अध्यापकों की सीसीएल बिना कारण निरस्त करना, स्पष्टीकरण देने के बावजूद भी प्रतिकूल कार्रवाई होने, स्कूल टाईमिंग के बाद शिक्षकों से जबरन कार्य लेना, संख्या बढ़ाने के मकसद से शिक्षकों को कार्यदिवस में विभिन्न कार्यक्रमों में बुलाना, सेवानिवृति की फाइलों को पूर्ण न करना आदि शिकायतों का समय से समाधान होना चाहिये।