बसपा की बैठक संपन्न

बसपा की बैठक संपन्न
Share

बसपा की बैठक संपन्न, मेरठ के परीक्षितगढ नगर के माता वाला मोहल्ला में बसपा सभासद ओमकार उर्फ टीटू के आवास पर बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें बसपा को सर्व समाज की पार्टी बताया और पार्टी से लोगों को जोड़ने का आह्वान किया गया बैठक के मुख्य अतिथि मंडल कोऑर्डिनेटर महेश प्रजापति ने कहा कि आने वाला समय देश प्रदेश में बसपा का है क्योंकि अन्य पार्टी को देख लिया है सपा भाजपा ने प्रदेश में जाति धर्म की राजनीति कर प्रदेश को बर्बाद करने का काम किया है जबकि सपा सरकार में लोगों के विकास कार्य हुए हैं और भयमुक्त प्रदेश बना है वही भाजपा जाति धर्म की राजनीति कर कर लोगों को गुमराह कर रही है सपा में परिवारवाद को बढ़ावा मिल रहा है समाजवादी पार्टी अब समाप्त वादी पार्टी बन गई है दलित मुस्लिम ओबीसी एकजुट होकर बसपा को प्रदेश में फिर से लाकर सरकार बनाएंगे बैठक की अध्यक्षता प्रधान बसपा नेता कुलदीप उर्फ नीतू गुर्जर नेकी संचालन मामचंद जाटव ने किया बैठक में बसपा नेता विनोद राजन वैष्णो मां चरण सिंह जाटव कपिल अगवानपुर भोले चरण सिंह रणवीर पिंटू अतुल आदि ने आए हुए लोगों से बस में जुड़ने की शपथ ली वही सभासद ओंकार ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते उनका आभार व्यक्त किया

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *