बुलियन की बैठक में एसएसपी,आए दिन होने वाले चोरी चकारी से परेशान ज्वैलर्स की परेशानी को देखते हुए मेरठ बुलियन ट्रेडर्स द्वारा बुलायी गयी बैठक में एसएसपी रोहित सजवाण भी पहुंचे। कारोबारियों ने अंबिका ज्वेलर्स पर हुई घटना के संदर्भ में काफी रोष व्यक्त किया। अंबिका ज्वेलर्स के स्वामी पियूष गर्ग ने सारे घटनाक्रम को एसएसपी के समक्ष रखा। इस अवसर पर प्रिया ज्वेलर्स के हेमेंद्र राणा जिनके यहां अबसे 20 दिन पूर्व यह घटना हुई थी ,उन्होंने भी सारा घटनाक्रम बताया। एसएसपी ने तीन-चार दिन के अंदर ही यानी कि रविवार तक का समय से मांगा। सदर सराफा बाजार के अध्यक्ष राजकुमार भारद्वाज और मंत्री अनिल जैन ने भी पदम जैन ज्वेलर्स के यहां चेन लूटने की घटना का क्रम सभा में रखा। नई सड़क शास्त्री नगर स्थित राज ज्वेलर्स के सौरभ गर्ग ने अपने यहां अंगूठियों का भरा हुआ डिब्बा लेकर भागने वाली घटना और उसके अपराधियों को पकड़े जाने पर भी माल की बरामदगी ना होने का विषय रखा। उपाध्यक्ष आकाश मांगलिक ने पुलिस गश्त बढ़ाने का और पुरानी घटनाओं को खोलने की बात कही। विपिन अग्रवाल ने कहां कि घटनाओं के खोलने पर माल की बरामदगी अवश्य हो। अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन भी सौंपा। महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने मेरठ के सभी बाजारों में स्थित सर्राफा व्यवसायियों के यहां रात्रि में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ में चिंता व्यक्त की। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने भी कहा कि सर्राफा व्यापारी अगर इस तरह की परिस्थितियां चलती रही तो पलायन की स्थितियां बनेंगी व्यापारी को सुरक्षित माहौल देना मेरठ पुलिस का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। इस मौके पर अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल, महामंत्री विजयआनंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष आकाश प्रकाश मांगलिक, लोकेश अग्रवाल, राजकुमार भारद्वाज,मंत्री संदीप अग्रवाल, अनिल जैन (बंटी), बलराम जौहरी, अनिल शारदा, कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग, अतुल जैन, निखिल जैन, अमित अग्रवाल, दीपक जोहरी, विपिन अग्रवाल, राकेश बंसल,कोमल वर्मा, दीपक कंसल,अनुज गर्ग, अशोक रस्तोगी, रमेश चंद्र राठी आदि सर्राफा व्यवसाई उपस्थित रहे।