आफिस कैंपस की बिल्डिंग के गेस्ट हाउस तक जा पहुंंचे बदमाश चोरी, आयकर कमिश्नर आफिस की सुरक्षा में सेंध से हड़कंप, इतनी सिक्योरिटी फिर भी चोरी
मेरठ/ बदमाशों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए आयकर कमिश्नर आॅफिस की सुरक्षा में सेंध लगा दी। आॅफिस की बिल्डिंग में स्थित गेस्ट हाउस तक बदमाश पहुंच गए और चोरी की वारदात अंजाम दे डाली। गेस्ट हाउस में चोरी की इस वारदात से इन्कम टैक्स अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। सदर थाना क्षेत्र के भैंसाली इलाके में स्थित आयकर आफिस की सुरक्षा को कई-कई सिक्योरिटी गार्ड तैनात हैं। आॅफिस के गेस्ट हाउस में चोरी की सूचना आयकर अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता ने थाना सदर बाजार को दी है। उनकी तहरीर पर चोरी की वारदात दर्ज कर ली गई है। तहरीर में कहा गया है कि गेस्ट हाउस से वाटर गीजर व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया है।
इतनी सिक्योरिटी फिर भी चोरी
आयकर कमिश्नर आफिस में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। कई-कई सिक्योरिटी गार्ड वहां तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पूरे कैंपस व बिल्डिंग में खासतौर से जहां आयकर कमिश्नर बैठते हैं वहां भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पूरे भवन में सीसीटीवी कैमरों के जाल के अलावा सिक्योरिटी गार्ड की भी पूरी फौज लगायी गयी है। इसके बाद भी चोरी की वारदात का अंजाम दिया जाना पुलिस को भी हैरान कर रहा है। हालांकि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। जो सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी पर थे उनसे भी पूछताछ की जाएगी।
दो दिन लगातार अवकाश
रविवार को नवरात्र उत्सव और सोमवार को ईद लगातार दो दिन सरकारी अवकाश रहा। मंगलवार को जब आयकर कमिश्नर आफिस खुला और साफ सफाई वाला स्टॉफ गेस्ट हाउस की सफाई को पहुंंचा तब कहीं जाकर चोरी की वारदात का खुलासा हुआ और पुलिस को जानकारी दी गयी।
पैसोें के लिए मार डाला पत्नी ने फौजी