नशे में धुत्त कार सवारों का कारोबारी पिता पुत्र पर हमला, गाड़ी से दूध की सप्लाई देने जा रहे थे पिता-पुत्र तभी फोर्ड फियेगो में सवार होकर आ धमके हमलावर
मेरठ/ लिसाड़गेट थाना क्षेत्र में नशे में धुत्त कार सवारों का कारोबारी पिता पुत्र पर हमला कर दिया। करीब आधा दर्जन हमलावरों ने पिता पुत्र को घेरकर जमकर पीटा। उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जान से मारने की धमकी देकर हमलवार वहां से फरार हो गए। वारदात को लेकर अब्दुल आहद पुत्र इरफान निवासी कांच का पुल अहमद नगर ने थाना लिसाड़ीगेट पहुंचकर तहरीर दी है। उसने बताया कि उनके परिवार का दूध का कारोबार है। 30 मार्च की देर शाम करीब 8 बजे उसका भाई आदि व पिता इरफान शहर के दुकानदारों को दूध की गाड़ी लेकर दूध सप्लाई करने जा रहे थे। रास्ते में लिसाड़ीगेट क्षेत्र में तेज रफ्तार फोर्ड फियेगो गाड़ी में अचानक आ धमके नशे में धुत्त पांच दबंगों ने वहां पहुंचते ही गाली गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने अचानक हमला बोल दिया। इस हमले में पिता इरफान व भाई आदिल गंभीर घायल हो गए। वहां भीड़ जमा हो गई। लोगों ने उन्हें बामुश्किल हमलावरों से बचाया। भीड़ जमा होने के बाद हमलवार कार से सवार होकर वहां से भाग गए। तहरीर में अब्दुल आहद ने हमलावर जावेद, आहन व अरमान तथा दो के नाम बताए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिन आरोपियों पर मुकदमा लिखा गया है उनकी तलाश की जा रही है।