बिजनेस प्लान से बिजली होगी चकाचक

बिजनेस प्लान से बिजली होगी चकाचक
Share

बिजनेस प्लान से बिजली होगी चकाचक, मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती ईशा दुहन (IAS) ने बताया कि बिजली व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए विजनेस प्लान वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत विद्युत प्रणाली उच्चीकरण एवं सुदृढीकरण के लिए सभी 14 जनपदों के लिए बिजनेस प्लान के अन्तर्गत कार्य योजना एवं अन्य सुधार के प्रस्तावों की स्वीकृति प्रदान की गयी है। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि बिजनेस प्लान योजना का उद्देश्य मौजूदा विद्युत व्यवस्था का सुदृढीकरण कर, उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराना है। विजनेस प्लान योजना के प्रभावी कियान्वयन के लिए बीजन डाक्यूमेन्ट तैयार किया गया है, जिसके क्रियान्वयन से डिस्कांम के समस्त 14 जनपदों के उपभोक्ता लाभान्वित होगें।

बिजनेस प्लान वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों की, कार्य योजनाः-

विद्युत आपूर्ति में गुणात्मक सुधार के लिए बिजनेस प्लान वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत 1211.42 करोड रू0 की लागत से विद्युत प्रणाली उच्चीकरण/ सुदृढीकरण के कार्यों का कियान्वयन तेजी से किया जा रहा है जिसमें 33 के०थी० लाईनों का निर्माण, 33 केवी लाईनो की क्षमतावृद्धि, वितरण ट्रांफार्मरों की क्षमता वृद्धि एवं नये वितरण ट्रांफार्मरों की क्षमतावृद्धि, 11 केवी फीडरो का कार्य विद्युत प्रणाली सुदृढीकरण का कार्य, वीसीबी रिप्लेसमेन्ट एवं 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्दों के सुदृढीकरण से संबंधित प्रस्तावों को शामिल किया गया है। उपरोक्त कार्यों में से 55 नग 33/11 केवी उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि, 9904 वितरण ट्रांफार्मरों की क्षमतावृद्धि का कार्य पूर्ण किया जा चुका है साथ ही 2274 नग नये वितरण ट्रांफार्मरों की स्थापना का कार्य भी बिजनेस प्लानं 2023-24 के अन्तर्गत पूर्ण किया जा चुका है।

बिजनेस प्लान वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों की, कार्य योजनाः-

बिजनेस प्लान वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत 1202.91 करोड रू० की लागत से विद्युत प्रणाली के उच्चीकरण / सुदृढीकरण के लिए सभी 14 जनपदों में कार्य स्वीकृत किये गये हैं जिसमें 45.85 करोड रू० की लागत से 09 नग 33/11 के०वी० उपकेन्द्रों का निर्माण, 144.83 करोड रू० की लागत से 33 के०वी० लाईनों का निर्माण, 101.01 करोड रू० की लागत से 132 नग पावर ट्रांफार्मरों की क्षमता वृद्धि, 211.86 करोड रू० की लागत से वी०सी०बी० सहित 33/11 के०वी० बिजलीघरों का सुदृढीकरण, 114 करोड रू० की लागत से 5152 नग विभिन्न क्षमताओं के (25, के०वी०ए० से 150 के०वी०ए०) ट्रांफार्मरों की क्षमता वृद्धि के कार्य, 129.81 करोड़ रू० की लागत से 2274 नग विभिन्न क्षमता के (25 के०वी०ए० से 250 के०वी०ए०) के नये ट्रांसफार्मर स्थापित करने का कार्य, 69.16 करोड रू० की लागत से 349 नग 11 केवी नयी लाईन/फीडर वाइफरकेशन और सुदृढीकरण से संबंधित कार्य, 132.29 करोड रू0 की लागत से 2000 नग सिस्टम विद्युत प्रणाली सुधार कार्य, 121.64 करोड रू० की लागत से विद्युत कार्यशाला से संबंधित कार्य, 38.40 करोड रू० की लागत से सिविल संबंधित कार्य, 30.94 करोड रू० की लागत से वाणिज्यिक संबंधित कार्यों के प्रस्ताव डिस्कांम के समस्त 14 जनपदों में विजली व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए स्वीकृत किये गये हैं।

मैनेजिंग डायरेक्टर ने बताया कि उपरोक्त कार्यों की निविदा निस्तारण प्रगति पर है। बिजनेस प्लान वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 के क्रियान्वयन से विद्युत व्यवस्था सुदृढ होगी, किसानों को कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओ को सतत् विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी, औद्योगिक और शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को समर्थन मिलेगा, विद्युत लाईन एवं ट्रांफार्मर में अधिक लोड वहन करने की क्षमता में वृद्धि होगी, मौजूदा उपकेंन्द्रों पर लोड कम होने के फलस्वरूप ट्रिपिंग/फाल्ट/इंटरप्शन से निजात मिलेगी। उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति में बड़ी राहत मिलेगी तथा अनवरत विद्युत आपूर्ति संभव हो सकेगी। इससे उपभोक्ताओं को ओवर लोडिंग, लो वोल्टेज एवं ट्रिपिंग आदि समस्याओं से निजात मिलेगी। उपभोक्ताओं को नये विद्युत संयोजन आसानी से दिये जा सकेगें ग्रामों एवं मजरों में विद्युत आपूर्ति सुदृढ होगी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *