सीए डा. संजय जैन बोले योगी है उपयोगी। योगी के बगैर खुशहाल यूपी की कल्पना संभव नहीं है। विश्व में भारत का डंका पीएम मोदी की वजह से बज रहा है तो देश में यूपी का डंका सीएम योगी की वजह से बज रहा है, डा. संजय जैन ने कहा कि पीएम मोदी के बगैर देश और सीएम योगी के बगैर उत्तर प्रदेश की वजह कल्पना नहीं कर सकते।
मेरठ। सूबे की योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर भाजपा के योगी सरकार के उपलब्धि जश्न का हिस्सा बनते हुए कैंट वेस्ट एंड रोड मंदिर मार्ग स्थित ऋषभ एकाडेमी के सचिव सीए डा. संजय जैन ने कहा कि केंद्र की मोदी और सूबे की योगी सरकार शानदार है। सीए डा. संजय जैन बोले योगी है उपयोगी। योगी के बगैर खुशहाल यूपी की कल्पना संभव नहीं है। विश्व में भारत का डंका पीएम मोदी की वजह से बज रहा है तो देश में यूपी का डंका सीएम योगी की वजह से बज रहा है। योगी सरकार के आठ साल बेमिसाल हैं। उन्होंने कहा कि यूपी को अपराध मुक्त केवल सीएम योगी ही बना सकते हैं। आज यूपी में सुरक्षा का माहौल है। सभी वर्ग व धर्म व संप्रदाय के लोग खुशहाल नजर आते हैं। प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है। यूपी में हर कोई खुशहाल है इसलिए सीएम योगी सरकार के आठ साल बेमिसाल हैं।डा. संजय जैन ने कहा कि पीएम मोदी के बगैर देश और सीएम योगी के बगैर उत्तर प्रदेश की वजह कल्पना नहीं कर सकते।