सीए संजय व मृदुल समेत चार तलब, मेरठ। वेस्ट एंड रोड मंदिर मार्ग स्थित ऋषभ एकाडेमी के बुक सप्लायर से पांच साल का करार तोड़ने के मामले में पूछताछ के लिए एसपी क्राइम ने सीएम संजय जैन निवासी कलाल खाना सदर, मृदुल जैन, अजय जैन व राजेश जैन को पूछताछ के लिए तलब किया है। दरअसल बागपत रोड मधुबन कालोनी निवासी विनय जैन का आरोप है कि ऋषभ द्वारा पुस्तक सप्लाई के लिए उससे पांच साल के लिए किया गया करार अकारण तोड़ दिया गया। इससे उसको 84 लाख के स्टॉक की हानि हुई है। इस संबंध में विनय ने पूर्व में थाना रेलवे रोड पर इस मामले के मुख्य आरोपी संजय जैन सीए व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने को तहरीर दी थी। जब उसकी बात नहीं सुनी गयी तो उसने एसएसपी के यहां फरियाद की। एसएसपी के आदेश पर विनय द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच अब एसपी क्राइम कर रहे हैं, जिसके चलते पूछताछ व बयान के लिए सीएम संजय जैन निवासी कलाल खाना सदर, मृदुल जैन, अजय जैन व राजेश जैन को पूछताछ के लिए तलब किया है। विनय ने बताया कि साल 2019 में ऋषभ एकाडेमी ने उससे अगले पांच साल यानि 2024-25 तक के लिए पुस्तक सप्लाई कराने का करार किया था। लेकिन लेकिन तत्कालीन संचालक संजय जैन पुत्र नरेन्द्र जैन, अजय जैन पुत्र प्रभात कुमार जैन, मृदुल जैन पुत्र राजेश जैन ( सभी निवासीगण सदर क्षेत्र) तथा राजेश जैन पुत्र रमेश चंद जैन निवासी मुजफ्फनगर ने पूर्व में हुए करार को अनुचित लाभ लेने की मंशा से खत्म कर दिया। विनय जैन ने बताया कि मेरठ की पुस्तक एसोसिएशन ने भी आरोपियों को समझाने का प्रयास किया कि यह उचित नहीं, अनुचित लाभ लेने की मंशा से करार तोड़ दिया।