कैडेटस को अफसरों की टिप्स, आईएमटी एकेडमी, गंगानगर मेरठ के 30 एनसीसी कैडेट्स ने भगत लाइन में सैन्य अधिकारियों से मुश्किल हालातों का सामना करना सीखा। कांबेड सर्वाइवल स्किल कैप्सूल कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं ने मुश्किल हालातों में कैसे सरवाइव किया जाए तथा अचानक आपदा आने पर अपने साथ में किन-किन वस्तुओं को रखकर हम सरवाइव कर सकते हैं के विषय में विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। विद्यार्थियों ने जंगली जानवरों, जंगली पक्षियों और दुश्मन को पकड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के जाल बनाने भी सीखे। सभी छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया तथा जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपना ज्ञानवर्धन किया। आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने सभी बच्चों को जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन जी ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से जीवन रक्षा के विषय में विस्तार से बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनसीसी अधिकारी प्रत्यक्ष गुप्ता का विशेष योगदान रहा।