प्रेमी के लिए पति सौरभ राजपूत की हत्या करने वाली जेल की सलाखों के पीछे बंद मेरठ के ब्रह्मपुरी की रहने वाली मुस्कान को अपनी चार साल की बेअी पीहू की याद सताने लगी है। उसने जेल के स्टाफ से बेटी से मिलने वाली गुहार लगायी है। अब पति की कातिल मिलना चाहती है/ पति की कातिल के बेटी की तलब-पति की कातिल मिलना चाहती है बेटी से
मेरठ। जेल की बैरक से आज जब मुस्कान को जेल के वीडियो कान्फे्रसिंग रूम में लाया गया तो उसने जेल के स्टाफ से अपनी बेटी पीहू से मिलवाने की गुहार लगायी। उसने कहा कि बेटी की बहुत याद आ रही है। एक बार उससे मिलवा दो। उसको बताया गया है कि ऐसा केवल अदालत के आदेश के बाद ही संभव है। उसको राय दी गई कि अपनी वकील की मार्फत अदालत में अर्जी लगवाएं।
मेरठ। सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में जेल में बंद पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल की आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेशी होगी। दोनो हत्यारोपियों को 14-14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। जेल जाने के बाद दोनों आरोपियों की यह पहली पेशी होगी।
जेल जाने के बाद नृत्य
मुस्कान अपनी बेटी पीहू से मिलने की बात जेल प्रशासन से कह रही है। वहीं, दूसरी ओर इस मामले की चार्जशीट भी तैयार हो गई है, जो जल्द दाखिल की जाएगी होगी। बताया जा रहा है कि मुस्कान ने अन्य महिलाओं के साथ जेल के अंदर सुंदरकांड का पाठ भी किया है। धार्मिक गीतों पर नृत्य भी किया।
वकीलों ने की थी दोनों आरोपियों की पिटाई
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में 3 मार्च की रात को सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने कर दी थी। दोनों हत्यारोपियों ने तीन बार सौरभ के सीने में चाकू से वार किया था। इसके बाद गर्दन काट दी थी। इस मामले में पुलिस ने मुस्कान और साहिल को 19 मार्च को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था। कोर्ट में पेशी के बाद वकीलों ने दोनों आरोपियों की पिटाई भी कर दी थी। इसके बाद दोनों को जेल भेजा गया था।
अभी सलाखों के पीछे रहेंगी कातिल पत्नी व प्रेमी
महिला अफसर की आबरू पर डाला हाथ