बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग, बोले ऐसी सजा जो बने नजीर
हाथों में कैडल लेकर चल रहे थे महिला पुरूष व बच्चे
मेरठ। बहुचर्चित सौरभा हत्याकांड के खिलाफ मंगलवार की देर शाम बड़ी संख्या में लोगों ने शहर की सड़कों पर कैंडल मार्च निकाला। उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसी सजा दिलायी जाए ताकि नजीर बन सके और कोई दोबारा ऐसा करने की सोचे तक नहीं। हत्या के विरोध में कैंडल मार्च में जमकर नारेबाजी की गयी। हत्या करने वालों को कठोर सजा की लोग मांग कर रहे थे।
ईश्वर से सौरभ की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना
सौरभ की आत्मा की शांति के लिए ब्रह्मपुरी से लोगों ने मंगलवार को कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने हत्यारोपी साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तौगी को फांसी देने की मांग की। लोगों ने सौरभ और उसके परिवार को जल्द से जल्द न्याय देने की मांग की। कैंडल मार्च में सौरभ के परिजन भी शामिल हुए। हाथ में मोमबत्ती और सौरभ की तस्वीर लेकर निकाले कैंडल मार्च में काफी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सौरभ के हत्यारों को फांसी दो के नारे भी लगे। मेरठ व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा ने कहा कि सौरभ की हत्या जिस तरह से की गई है। उसके हत्यारों को फांसी दी जाए। कानून इन्हें ऐसी सजा दे कि कोई भी इंसान ऐसा अपराध करने के बारे में सोच भी न सके।
कैंडल मार्च श्रीनीलकंठ महादेव मंदिर के सामने से शुरू होकर गौरीपुरा चौकी तक निकाला गया। इस दौरान लोगों की भीड़ उमड़ी। सभी ने सौरभ के लिए न्याय मांगा। इस दौरान अजय गेरा, एडवोकेट संजीव कुमार शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, भारत रोहतगी, अमित शर्मा, मनोज कुमार, कामिल खान, शाहबाज, राजीव शर्मा आदि मौजूद रहे।