कैंट बोर्ड: CBI खंगालेगी फाइल

कैंट बोर्ड: CBI खंगालेगी फाइल
Share

कैंट बोर्ड: CBI खंगालेगी फाइल, मेरठ कैंट बोर्ड के कैन्टोनमेंट हॉस्पिटल के कथित दवा घोटाले में सीबीआई को हाईकोर्ट से फ्री हैंड मिलने के बाद मेरठ कैंट बोर्ड से लंबित जांचों में सीबीआई के तेजी लाए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। कैंट बोर्ड मेरठ से जुड़े सूत्रों की मानें तो जिन मामलों की जांच सीबीआई पहले से कर रही है तथा ऐसे मामले जिनमें सीबीआई के स्तर से गिरफ्तारी व जेल भेजे जाने की कार्रवाई अमल में लायी जा चुकी है उन तमाम मामलों से संबंधित फाइलों की धूल झाड़ी जा सकती है।  सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि कैंट बोर्ड मेरठ में ऐसे जो मामले पहले से चल रहे हैं उनमें स्टाफ के ही कुछ कर्मी सीबीआई के स्वागत को पलक पावडे बैठाए बैठे हैं। दरअसल इस पूरे मामले को कैंट स्टाफ की अंदरूनी खींचतान के तौर पर भी देखा जा रहा है। स्टाफ में सुगबुगाहट है कि अन्य माध्यमों से सीबीआई तक कुछ जानकारियां पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके चलते इस बात की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता कि पूर्व के जो मामले सीबीआई की अदालत में विचाराधीन हैं, ऐसे कुछ मामलों में सुनवाई में अब सीबीआई के स्तर पर तेजी लाए जाने का प्रयास संभव है। यदि इस बात को सही मान लिया जाए तो इस प्रकार की आहट मेरठ कैंट बोर्ड के उन कर्मचारियों के लिए बुरी खबर हो सकती है जो पूर्व में सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं और जेल भी जा चुके हैं। वहीं दूसरी ओर यदि ऐसे मामलों की बात की जाए तो मेरठ कैंट बोर्ड का रिश्वत घोटाला जो देश भर की छावनियों में खासा चर्चित रहा था। सितंबर साल 2016 में कथित भर्ती घोटाले के चलते बोर्ड के सेनेट्री सेक्शन के इंस्पेक्टर योगेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उन्हें लंबे अरसे तक जेल में रहना पड़ा था। हालांकि यह बात अच्छी रही कि जमानत पर रिहा आने के बाद उन्हें आसानी से ड्यूटी ज्वाइन करा दी गयी। ऐसा ही एक दूसरा मामला कुछ माह पूर्व का है जिसमें जो वर्तमान सीईओ के कार्यकाल में ही कथित रूप से सामने आया और सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते उक्त मामले में एक सेनेट्री सुपरवाइजर संजय को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया था। जानकारों का कहना है कि दवा घोटाले में हाईकोर्ट के जो आदेश आए हैं उसके बाद भर्ती घोटाले के आरोपियों के लिए राहत के जिन रास्तों की उम्मीद की जा रही थी, वो शायद अब बंद हो जाएंगी। यदि सीबीआई आयी तो खाली हाथ नहीं जाएगी। पुराने मामलों को लेकर खतर बना हुआ है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *