कैंट बोर्ड चुनाव: की सुनवाई

कैंट बोर्ड: नहीं होंगे चुनाव
Share

कैंट बोर्ड चुनाव: की सुनवाई, मेरठ। कैैन्टबोर्ड केे चुनाव की तैयारी को लेकर बीते सोमवार को बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर एवं सक्षम अधिकारी राजीव कुमार ने नई वोटर लिस्ट प्रकाशित होने से पुर्व वोटर लिस्ट मेें नये नामो पर आई आपत्ति के लिए सोमवार व मंंगलवार दिन निश्चित किया गया जिसमें आज वार्ड एक व वार्ड -6 की दर्जनो आपत्तियो को सुना गया। जिसमें मुुख्य मामला वार्ड 6 के शांति स्वरूप शर्मा पुत्र जगमोहन व पत्नी अंजू शर्मा निवासी-19 धर्मपुरी सदर बाजार का रहा इन्होंने अपना वोट बनवाने का दावा किया था। इस पर आपत्ति दर्ज करते हुए अशोक कुमार ने समक्ष अधिकारी को बताया उक्त व्यक्ति का नाम राजू पुत्र जगमोहन व पत्नी अंंजु है तथा साथ में कैंट विधानसभा 47 की छाया कापी जिसमें उक्त् का नाम व फोटो के साथ दुुसरा थाना सदर बाजार में दर्ज1995 का अपराधिक का मामला व पुर्व छावनी परिषद उपाध्यक्ष शिप्रा रस्तोगी द्वारा जारी प्रमाण पत्र की कापी प्रमाणित सबूत के साथ दिये गए उन्होंने सभी कागजात बडे ध्यान से देखा व सुना, वहीं स्वंय ही सक्षम अधिकारी को राजू पुत्र जगमोहन ने अपना पहचान पत्र भी थमा दिया जबकि वही व्यक्ति अपना नाम शांति स्वरूप शर्मा केे नाम से अपनी व पत्नी की वोट बनवा रहा है, एक व्यक्ति के पास अलग अलग नामों की दो आईडी देख सभी जांच अधिकारी चौंक गए हालांकि यह जांच का विषय है। आपत्ति कर्ता का कहना है जो सच्चाई थी वो सक्षम अधिकारी के सामने प्रमाण के साथ रख दी एक दंपति दो आईडी का प्रयोग कर रहे है इसका खुलासा करना जरूरी था। वहीं राजेंद्र वर्मा वार्ड 06 के भावी प्रत्याशी द्वारा बंगला एरिया भूसा मंडी के दर्जनों वोटर पर आपत्ति दर्ज करने अपनी टीम के साथ पहुंचे। सुनवाई के दौरान छावनी परिषद के मीडिया प्रभारी/ बडे बाबू जयपाल सिंह तोमर, ब्रिजेश गुप्ता, पुरन सत व अनुराग मौजूद रहे। व्यापारी नेता ब्रज भूषण भूसा मंड़ी ने कहा कि पूरी ईमानदारी से चुनाव कराए जाने चाहिए। कैंट बोर्ड के निवर्तमान उपाध्यक्ष बीना वाधवा ने कहा कि लोगों को बोर्ड प्रशासन पर पूरा भरोसा रखना चाहिए।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *