कैंंटर पलटा-कैबिन में फंसे चालक की मौत, मेरठ- सोमवार की तड़के करीब चार बजे इंचौली थाना के गांव फिटकरी के समीप मवाना रोड करीब सामने चल रहे कैंटर से टकराने के बाद पलटे कैंटर की कैबिन में फंसकर मौत हो गइ। उसको बामुश्किल बाहर निकाला जा सका। उसी दौरान अचानक कैंटर में आग लग गयी और गाड़ी धूं-धूंकर जल उठी। इसमें सीएनजी किट लगी हुई थी। माना जा रहा है कि तकनीकि कारणों से सीएनजी किट में आ लग गयी। मिली जानकारी के अनुसार देर रात शाहदरा दिल्ली से बिहार निवासी श्याम सुंदर कैंटर में स्क्रैप का गत्ता लाद कर चला था। सुबह करीब चार बजे वह मेरठ जा लगा। उसको इंचौली थाना क्षेत्र के गांव इंचौली स्थित एक मिल में यह गत्ता पहुंचाना था। रोड की दूसरी साइड पर पहुंचने के लिए जब श्याम सुंदर ने अपनी गाड़ी को दूसरी ओर मोडना चाहता उसी दौरान उसकी गाड़ी सामने चल रही कैंटर से टकराकर पलट गयी। पुलिस का मानन है कि संभवत चालक नींद में था और उसको दोनों गाड़ियों के बीच के गैप का अनुमान नहीं हो सका, जिसकी वजह से गत्ते से लदा कैंटर हाइवे पर पलट गया। राह से गुजर रहे चालकों ने डायल 112 पर सूचना दी तो इंचौली पुलिस मौके पर पहुंच गयी। जिस वक्त पुलिस मौके पर पहुंची उस वक्त चालक का शव कैबिन के भीतर फंसा हुआ था। उसको गंभीर चोंटे आयी थीं उसका शव मुश्किल से बाहर निकाला जा सका। शव पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। तभी अचानक इस कैंटर में आग लग गयी। हालांकि मौके पर पहुंची दकमल ने शीघ्र ही आग पर काबू पा लिया।