अवैध निर्माण पर कैंट बोर्ड सख्त

अवैध निर्माण पर कैंट बोर्ड सख्त
Share

अवैध निर्माण पर कैंट बोर्ड सख्त,

उद्घाटन से पहले कैंट बोर्ड ने किया विवाह मंडप ध्वस्त
बंगला नंबर 86 गरजी कैंट बोर्ड की जेसीबी, जमकर हुआ हंगामा
मेरठ/कैंट स्थित बंगला नंबर 86 में किए गए अवैध निर्माण को गंभीरता से लेते हुए कैंट बोर्ड के इंजीनियरिंग सेक्शन ने सीईओ जाकिर हुसैन के निर्देश पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। सीईओ कैंट के आदेश पर की गई इस कार्रवाई से कैंट बोर्ड में अवैध निर्माण के मंसूबे रखने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों का कहना है कि अवैध निर्माण के खिलाफ जैसी सख्ती अब दिखाई दे रही है ऐसी पूर्व में कभी देखने को नहीं मिली। इंजीनियरिंग सेक्शन अवैध निर्माणों को लेकर पूरी सख्ती व गंभीरता बरत रहा है। भारी संख्या में नोटिस भी जारी किए गए हैं और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा रही हैं। बताया गया है कि बंगला 86 में कुछ लोगों द्वारा बंगले की पार्ट भूमि पर डीईओ से बैगर अनुमति लिए गैर कानूनी तरीके से अवैध निर्माण कर मंडप का निर्माण कर डाला गया।
पूरे शहर में तथा बड़े बड़े बैनर लगाकर इस विवाह मंडप के उद्घाटन की तैयारियां की जा रही थी। मंगलवार को इस मामले की सूचना कैंट बोर्ड सीईओ को मिली तो उन्होंने संबंधित अधिकारीयों को अवैध निर्माण पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए। सीईओ के ओदश पर तुरंत कैंट बारेर्ड का ध्वस्तीकरण दस्ता पूरे अमले के साथ मौके पर जा पहुंचा। यहां अवैध रूप से बनाए गए किए गए निर्माणों को ध्वस्त किया गया। हालांकि इस दौरान कैंट बोर्ड की टीम को अवैध निर्माण करने वालों के इशारे पर पहुंचे कुछ भाडेÞ के लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। ये लोग बोर्ड के मौके पर मौजूद अधिकारियों से उलझने के लिए पूरी तरह से अमादा था, लेकिन इनकी धमकी व तेवरों का असर बोर्ड के मौके पर मौजूद अफसरों व कर्मचारियों पर नहीं हुआ। अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया। वहीं कैंट बोर्ड कर्मचारियों ने बड़े बैनर व होडिंग उखाड़ फैंके। इस कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माण कतार्ओं में अफरातफरी मच गई।
@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *