कैन्ट बोर्ड XI ने सब एरिया को हराया,
कैन्ट बोर्ड XI ने सब एरिया वारिर्यस को 5 विकेट से हराया
मेरठ। रविवार को गाँधी बाग क्रिकेट मैदान पर कैन्ट बोर्ड XI व वारियस के बीच मैच खेला गया जिसमें सब एरिया कैंटीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निधारित, 20 ओवर में 179 रन बनाये जिसमें सक्षम ने 115 रनों का योगदान दिया। कैन्ट बोर्ड की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए तनकीन अखतर व कैंट बोर्ड सीईओ जाकिर हुसैन ने 3-3 विकेट लिए। स्कोर का पीछा करने उतरी कैंट बोर्ड XI ने 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। जिसमें नुकसान पर अल-बशनू 72 रन नॉट आउट व CEO जाकिर हुसैन ने 19 रन का योगदान दिया। सव एरिया की ओर से गेदबाजी करते रंजन ने 4 विकेट लिए। मैच के बाद विनर टीम को ट्राफी प्रदान की गई व अल-बशर को मैन आफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया ।