कैंट विधायक पहुंचे वैश्य संगम के हेल्थ कैंप में, मेरठ में भारतीय वैश्य संगम द्वारा डी ब्लॉक शास्त्री नगर स्थित बालेराम सरस्वती शिशु मंदिर में विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी तुलसी पौधों का वितरण व डेंगू, चिकनगुनिया ,स्वाइन फ्लू एवं मलेरिया जैसी भयंकर बीमारी से बचाव हेतु होम्योपैथिक ड्रॉप्स का नि:शुल्क सेवन कराया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नि: वर्तमान सांसद माननीय श्री राजेंद्र अग्रवाल जी, मेरठ कैंट विधायक माननीय श्री अमित अग्रवाल जी कार्यक्रम अध्यक्ष अम्बुज गुप्ता , भारतीय वैश्य संगम के महामंत्री विपुल सिंघल, सरस्वती शिशु मंदिर के सदस्य डॉक्टर सुधांशु अग्रवाल, प्रधानाचार्य श्री कृष्ण कुमार द्वारा भारत माता के चित्र का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन व सरस्वती शिशु मंदिर के छात्राओं के प्रार्थना गान के साथ किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबुज गुप्ता ने की तथा संचालन राष्ट्रीय महामंत्री विपुल सिंघल ने किया।
नि:वर्तमान सांसद माननीय श्री राजेंद्र अग्रवाल जी , कैंट विधायक माननीय श्री अमित अग्रवाल जी की गरिमामय उपस्थिति में 110 तुलसी पौधों का वितरण अतिथियों तथा स्कूल के शिक्षकों को किया गया।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरस्वती शिशु मंदिर डी ब्लॉक, कमला देवी सरस्वती शिशु मंदिर, मनोहरी देवी शिशु वाटिका तथा बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर के 4000 से अधिक विद्यार्थी , कर्मचारी एवं शिक्षकों को होम्योपैथिक दवाई का नि:शुल्क सेवन कराया गया।
इस मौके पर नि:वर्तमान सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा की विद्यार्थी अपने बालपन के स्वभाव को उम्र घर बनाए रखें तब वह कभी बीमार नहीं हो सकते। नित सुबह जल्दी उठना, पैदल चलना व्यायाम करना तथा घर के बने सादे भोजन का सेवन करना । ऐसा करने से शरीर में किसी भी प्रकार की बीमारियां नहीं आती है । बच्चों को मैदा, चीनी व चावल से दूरी बनानी चाहिए।
कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। यदि हम स्वस्थ हैं तो हमारा मन पढ़ाई, खेल कूद व अन्य दैनिक कार्यों में अच्छे से लगता है। भारतीय वैश्य संगम के महामंत्री विपुल सिंघल ने कहा की तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में एक पवित्र पौधा माना जाता है । यह न केवल एक औषधीय पौधा है बल्कि इसका धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व भी है। तुलसी में एंटी एलर्जिक व एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो कई बीमारियों को दूर करने में मदद करते हैं। तुलसी में कफ, वात दोष को कम करने, पाचन शक्ति एवं भूख बढ़ाने और रक्त को शुद्ध करने वाले गुण होते हैं ।
भारतीय वैश्य संगम के अध्यक्ष अंबुज गुप्ता ने बतलाया कि इस वर्ष भी लगभग 50000 से अधिक विद्यार्थियों को आगामी एक माह में यह होम्योपैथिक ड्रॉप मेरठ व आसपास के क्षेत्र में पिलाई जाएगी।
इस मौके पर मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष अजय सिंघल, सह कोषाध्यक्ष अमित गर्ग ,प्रकल्प संयोजक मनोज प्रकाश गोयल, मुख्य संपादक नवीन अग्रवाल, ई०मुकुल सिंघल, डॉ पुनीत कंसल, ई० सतीश चंद्र, मयंक राजवंशी, अनिल सिंघल ,नवीन चंद्र ,आशीष माहेश्वरी, अरविंद कुमार गुप्ता, डॉक्टर अशोक गुप्ता ,अरुण गर्ग, धीरज गुप्ता, हर्ष गोयल आदि उपस्थित रहे।