वैश्य संगम की बैठक में पहुंचे कैंट विधायक

वैश्य संगम की बैठक में पहुंचे कैंट विधायक
Share

वैश्य संगम की बैठक में पहुंचे कैंट विधायक, मेरठ में  थर्ड माइलस्टोन, सोफीपुर, रुड़की रोड (निकट पल्लवपुरम), मेरठ में भारतीय वैश्य संगम की नवीन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक एवं पारिवारिक सभा सायं 6:00 बजे आयोजित की गयी | इसमें कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने भी बतौर चीफ गेस्ट हिस्सा लिया। महामंत्री विपुल सिंहल ने बताया कि  सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने स्विमिंग पूल में नहाने का आनन्द लिया व विभिन्न खेल खेले और विभिन्न प्रकार के आमों का सेवन किया | बैठक की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक  अमित अग्रवाल जी (विधायक मेरठ कैन्ट) ने की एवं संचालन राष्ट्रीय महामंत्री विपुल सिंघल ने किया। ॐ की ध्वनि के साथ बैठक का शुभराम्भ किया गया। मेरठ कैंट विधायक माननीय श्री अमित अग्रवाल जी ने कहा कि संगठन अथवा देश के विकास का सफर आसान नहीं होता, लेकिन यह असंभव भी नहीं। विकास एक ऐसी यात्रा है जिसमें व्यक्ति, समुदाय, राष्ट्र या संगठन समय के साथ बेहतर और उच्चतर लक्ष्यों की ओर बढ़ते हैं। जिसके लिए अनवरत प्रयास, रचनात्मकता, दृढ़ इच्छाशक्ति, धैर्य, कड़ी मेहनत, बदलती परिस्थितियों के अनुकूलन, नई तकनीकों को सीखना, नेटवर्किंग और सहयोग शामिल हैं। यह एक सतत प्रक्रिया है, जहाँ हर कदम महत्वपूर्ण होता है, चाहे वह बड़ा हो या छोटा। इसमें सफलताओं का जश्न मनाना और असफलताओं से सीखना दोनों शामिल हैं। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय सिंघल ने कोष का विवरण प्रस्तुत किया । विपुल सिंघल ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को तरक्की के लिए अपना लक्ष्य तय करे , सकारात्मक रहे, सीखते रहकर आगे बढ़कर अपने सपनों का पीछा करें। तरक्की का रास्ता कभी-कभी पथरीला हो सकता है, लेकिन अगर आप चलते रहे, अड़े रहें और डटे रहें, तो सफलता जरूर आएगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बुज गुप्ता ने संस्था सदस्यों से संस्था के विस्तार के लिए सदस्यों को जोड़ने के लिए प्रेरित किया । उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद कार्यक्रम संयोजक नवीन अग्रवाल जी ने प्रेषित किया। राष्ट्रगान के साथ सभा संपन्न हुई। सभा में अंबुज गुप्ता, ई०विपुल सिंघल, अजय सिंघल, ई० मुकुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, मयंक राजवंशी, डाॅ० विशाल जैन, सुरेश कुमार, रमन गोयल, डॉ० पुनीत कंसल, अरुण गर्ग, अनिल सिंघल, बृज मोहन गुप्ता सहित अन्य सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *