कैंट विधायक ने लिया लिंग रोड का जायजा

kabir Sharma
4 Min Read
WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now

अमित अग्रवाल सड़क निर्माण कार्य देखने पहुंचे, ठेकेदार को उच्च क्वालिटी की सामग्री लगाने की हिदायत, लोगों ने जताया अमित अग्रवाल का आभार

मेरठ। विकास पुरूष अमित अग्रवाल रेलवे रोड से बागपत रोड को लिंग करने वाले सड़क के निर्माण का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने जो सड़क कोलतार की बनायी जा रही है उसकी क्वालिटी चैक की तथा ठेकेदार के जरूरी निर्देश दिए। वहीं दूसरी ओर जैसे ही लोगो को पता चला कि अमित अग्रवाल आए हैं तो वो बड़ी संख्या में वहां जमा हो गए और अमित अग्रवाल का आभार जताते हुए स्वागत किया।

डा. वाजपेयी की सराहना की

जैन नगर लिंक रोड मार्ग पर डामर द्वारा निर्मित की जा रही सड़क का निरीक्षण कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने किया किया और बाग़पत रोड से चल कर रेलवे रोड पहुंचने के लिए इस लिंक रोड मार्ग का उपयोग किया एवं हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा 1996-1997 में सोची गई और प्रस्तावित की गई योजना आज 28 साल में फलीभूत हुई है इसके लिए रक्षा मंत्रालय से भूमि प्राप्त करने और समन्वय के लिए राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी के प्रयासों की भी सरहाना करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने सभी सैन्य अधिकारियों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया जिनके सकारात्मक रूख के कारण ही ये मार्ग बनाये जाना संभव हो सका। क्षेत्र एवं 38 कॉलोनियों के निवासियों को भी बधाई और धन्यवाद भी दिया जिनके द्वारा माँग को 28 वर्षों तक संघर्षरत रहते हुए जीवित रखा गया। जैन नगर वासियों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया जिनके द्वारा सड़क के लिंक रोड के भू क्षेत्र हेतु नपाई-तुलाई हेतु सहयोग किया गया और अपने मकानों के पीछे के अवरुद्धों को स्वतः ही दूर कर दिया गया। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्य नाथ जी का भी आभार व्यक्त किया कि उन्होंने सैन्य भूमि के लिए तथा सड़क निर्माण के लिए धनराशि का आवंटन किया। साथ ही इस लिंक रोड के निर्माण कार्य में लगे लोक निर्माण विभाग के सभी अभियंताओं एवं कार्मिकों एवं सभी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किए गए सहयोग के लिए भी आभार जताया।

अमित अग्रवाल बने विधायक तब बना काम

और कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने इस बात पर भी खेद व्यक्त किया कि इस योजना पर 2002 से 2022 तक उनके विधायक ना रहते हुए कोई काम ना हो सका और योजना परवान न चड़ सकी वर्तमान में प्रदेश की योगी सरकार, केंद्र की मोदी सरकार के रहते हुए ही यहां लिंक रोड बन पाना संभव हो सका। माननीय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह जी का भी आभार व्यक्त किया जिनके सकारात्मक निर्णय एवं दृष्टिकोण के कारण सेना की भूमि प्राप्त हो सकी। ज्ञातव्य हो कि यह मार्ग रेलवे रोड छावनी विधानसभा से टी पी नगर में छावनी विधानसभा क्षेत्र को लिंक कर रहा है साथ ही महानगर की तीनों विधानसभा क्षेत्र को जोड़ता है।

- Advertisement -
WhatsApp Channel Join Now
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *