महा आरती में शामिल हुए कैंट विधायक

महा आरती में शामिल हुए कैंट विधायक
Share

महा आरती में शामिल हुए कैंट विधायक,
मेरठ। लालकुर्ती जामुन मोहल्ला में भाजपा नेता व कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील वाधवा की ओर महाशिवरात्री पर आयोजित महाआरती में कैंट विधायक अमित अग्रवाल समेत भाजपा के तमाम बडेÞ नेता व बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए। इनके अलावा आरएसएस के अरुण जिंदल व भाजपा महानगर महामंत्री महेश बाली , भाजपा नेता करुणेश गर्ग, अंकित सिंघल, अजय गुप्ता का रहा । मुख्य यजमान पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद सुनील वाधवा व निवर्तमान उपाध्यक्ष कैंट बोर्ड व भाजपा नेत्री बीना वाधवा रहे। भव्य आरती के उपरांत महिला मंडल व मंदिर समिति द्वारा कीर्तन किया गया जिसके उपरांत प्रसाद वितरण किया गया । सुनील वाधवा ने बताया के उक्त मंदिर प्राचीन है और कुछ समय पूर्व ही उन्होंने मंदिर का जीणोद्धार करवाया था । कार्यक्रम का संचालन कवि मनमोहन भल्ला ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदानंद साईं महाराज ,सतीश वर्मा , विशाल कनोजिया, आलोक रस्तोगी, राजीव शर्मा, नीरज राठौर बंटी सुरेश, विक्रम यादव आशीष प्रेमी , भूषण वाधवा , दीपक व मंदिर समिति का सहयोग रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *